पापा धर्मेन्द्र के सामने डरी-सहमी नजर आईं ईशा देओल, व्हाइट फ्रॉक में एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की PHOTOS

मुंबई। धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) अब फिल्मों से दूर अपने घर-परिवार में बिजी हैं। हालांकि, बावजूद इसके ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में ईशा ने पापा धर्मेन्द्र के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने बेहद क्यूट लग रही हैं। फोटो में जहां धर्मेन्द्र मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं ईशा थोड़ी डरी-सहमी सी दिख रही हैं। ईशा के चेहरे पर डर के साथ हल्की मुस्कान भी..

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2021 12:59 PM IST / Updated: Sep 30 2021, 06:30 PM IST
18
पापा धर्मेन्द्र के सामने डरी-सहमी नजर आईं ईशा देओल, व्हाइट फ्रॉक में एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की PHOTOS

दरअसल, ईशा देओल ने जो फोटो शेयर की है उसमें धर्मेन्द्र के हाथों में एक कबूतर नजर आ रहा है। धर्मेन्द्र बड़े ही प्यार से ईशा को उस कबूतर को पकड़ने के लिए इशारा करते हैं, लेकिन ईशा उसे हाथ लगाने में भी डर रही हैं। ईशा के चेहरे पर डर के साथ ही हल्की स्माइल भी है। 

28

इस फोटो को शेयर करते हुए ईशा देओल ने लिखा- थ्रोबैक गुरुवार को दो छोटे बर्डी और ही-मैन। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने बचपन से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। उन्होंने बताया था कि एक सुबह जब उन्होंने अपने पास मम्मी को नहीं देखा तो वो रोने लगी थीं। 

38

ईशा देओल के मुताबिक, एक बार हम सभी लोग विदेश में वेकेशन के लिए गए हुए थे। मेरी मां सुबह-सुबह कुछ खरीदारी के लिए निकल गईं। मैं कमरे में अकेली थी। जब मैं सोकर उठी तो मम्मी को ढूंढते हुए रोने लगी। ये देख पापा ने मुझे चुप कराया। इसके बाद उन्होंने मुझे नहलाया, फ्रॉक पहनाया और आंखों में काजल लगाया। जब मेरी मां लौटीं तो उन्होंने मुझे इस तरह सजा-धजा पाया। 

48

बता दें कि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं। ईशा का जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में हुआ था। वहीं, ईशा की छोटी बहन अहाना का जन्म 25 जुलाई, 1985 मे हुआ। ईशा ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया है कि मैंने ज्यादा से ज्यादा वक्त मम्मी के साथ ही बिताया। हालांकि, मां भी अपनी शूटिंग में बिजी रहती थी और स्कूल से आने के बाद दिनभर मैं आया और नानी के साथ ही रहती थी। 

58

पापा धर्मेंद्र को लेकर ईशा ने बताया- जब मैं और अहाना छोटे थे तो पापा हमसे रोज मिलने आते थे। और एक वक्त का खाना हमारे साथ ही खाते थे। लेकिन फिर लौट जाते थे। उन्होंने कभी भी हमारे साथ रात नहीं बिताई। और कभी-कभार अगर वे घर पर ही रूक जाते थे तो हमें बहुत आश्चर्य होता था। मैं मम्मी से पूछती थी पापा ठीक तो है, वे आज हमारे घर पर ही रुक रहे हैं। 

68

ईशा देओल के मुताबिक, मैं शुरू से ही मां से काफी अटैच्ड रही हूं और उतना ही मैं पापा से भी प्यार करती हूं। लेकिन अहाना के साथ ऐसा नहीं था। वो चाहती थी कि डैड उसके साथ बाहर कॉफी पीने जाएं और उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। मुझे लगता है कि डैड ने उसे वो टाइम दिया क्योंकि वे भी ऐसा ही चाहते थे।

78

ईशा देओल ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। फिर उन्होंने शादी कर घर बसा लिया। 

88

एक्टिंग छोड़ने के 17 साल बाद ईशा देओल ने शॉर्ट फिल्म केकवॉक में काम किया। धर्मेंद्र ने ना सिर्फ ईशा की फिल्म केकवॉक देखी बल्कि सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम फिल्म और बेटी की तारीफ भी की थी। 

ये भी पढ़ें- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है शान की वाइफ, 20 साल पहले घुटनों के ब ल बैठ जिसे किया प्रपोज वही बनी हमसफर

ये भी पढ़ें- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला

ये भी पढ़ें- करीना के चेहरे पर सूजन के साथ ही दिखी टेंशन, उधर मां की गोद से झांकता रहा 7 महीने का बेटा जेह

ये भी पढ़ें- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़ें- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos