मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र (Dharmendra) 86 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के पास साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेन्द्र को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। धर्मेन्द्र ने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धर्मेन्द्र को फिल्मों में उनके गुस्से और एक्शन सीन की वजह से जाना जाता था। आज से 40 साल पहले लोगों ने धर्मेंद्र का गुस्सा उस वक्त देखा था, जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की एक हरकत पर उन्हें सरेआम तमाचा मारा था। जानें क्यों तिलमिलाए थे धर्मेन्द्र...