क्लिनिक के बाहर लड़खड़ाते दिखे 85 साल के धर्मेन्द्र तो रेड एंड ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं सुष्मिता सेन

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र (Dharmendra) शनिवार को जुहू स्थित डेंटल क्लिनिक के बाहर नजर आए। इस दौरान 85 साल के धर्मेन्द्र पीले रंग की शर्ट और कैप में नजर आए। धर्मेन्द्र को क्लिनिक के बाहर देख फोटोग्राफर्स की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान धर्मेन्द्र जब कार की तरफ बढ़ रहे थे तो लड़खड़ाते दिखे। फोटोग्राफर्स ने धर्मेन्द्र से पूछा- सर कैसे हैं आप? धर्मेन्द्र ने हंसते हुए जवाब दिया- मैं ठीक हूं। वहीं दूसरी ओर, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) रेड एंड ब्लैक ड्रेस में बांद्रा स्थित डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनके साथ बेटी भी थी। ये सेलेब्स भी आए नजर..
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 1:03 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 09:05 PM IST
17
क्लिनिक के बाहर लड़खड़ाते दिखे 85 साल के धर्मेन्द्र तो रेड एंड ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं सुष्मिता सेन

डेंटल क्लिनिक से बाहर निकलते वक्त धर्मेन्द्र बेहद कमजोर नजर आए। धर्मेन्द्र को चलने में कुछ तकलीफ हो रही थी। इस दौरान कार की तरफ बढ़ते वक्त उन्होंने अपना मास्क लगा लिया था। वहीं दूसरी ओर सुष्मिता सेन पोज देती नजर आईं। 
 

27

सोनाक्षी सिन्हा शनिवार को अंधेरी वेस्ट स्थित मैड स्टूडियो पहुंचीं। सोनाक्षी ने यहां 'मिल माहिया' गाना लॉन्च किया। इस गाने को सिंगर राशी सूद ने गाया है।     

37

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान शनिवार शाम को खार स्थित जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान सारा शॉर्ट्स में दिखीं। हालांकि, सारा ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

47

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान हिमांशी ने फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी। बता दें कि हिमांशी खुराना इन दिनों आसिम रियाज को डेट कर रही हैं।

57

दिव्या दत्ता शनिवार शाम को जुहू स्थित पिंक वसाबी रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान दिव्या के साथ दो बच्चे नजर आए। बता दें कि दिव्या ने अब तक शादी नहीं की है। 

67

जैस्मिन भसीन शनिवार शाम को सांताक्रुज स्थित सैलून के बाहर नजर आई। इस दौरान जैस्मिन भसीन ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में नजर आईं। इस दौरान जैस्मिन भसीन गॉगल लगाए नजर आईं। 

77

सुष्मिता सेन शनिवार शाम को बांद्रा स्थित डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान सुष्मिता सेन रेड एंड ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सुष्मिता के साथ उनकी बेटी भी थीं। 

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

ये भी पढ़ें -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को

ये भी पढ़ें- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर

ये भी पढ़ें- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos