अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन जब एक साल की हुई थी, तब उनके पिता और मां ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, जो उस वक्त लगभग 24 लाख रुपए की थी। इसके बाद उन्होंने बेटी को दुबई में एक हॉलिडे होम भी गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए बताई जाती है। इतना ही नहीं, जब आराध्या 4 साल की हुईं, तब अभिषेक बच्चन ने उन्हें तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी A8 कार गिफ्ट की थी।