एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय की फिल्म को इसी दिन अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) भी टक्कर देने रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की सबसे बड़ी घबराहट अजय की फिल्म है। दरअअसल, साल 2022 अक्षय के लिए अच्छा नहीं रहा बॉक्स ऑफिस पर लगातार उनकी 3 फिल्में फ्लॉप रही। बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन के फ्लॉप होने से मेकर्स करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। अब वे एक हिट के लिए तरस रहे हैं और अपनी फिल्म राम सेतु को हिट करने एक के बाद अलग-अलग पैंतरे आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त तरीके से एक्टिव है और हर पल राम सेतु से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे है, ताकि दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे। नीचे पढ़ें फिल्म राम सेतु को हिट करने किस तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं अक्षय कुमार...
बता दें कि अक्षय कुमार रोज फैन्स को याद दिला रहे है कि उनकी फिल्म राम सेतु की रिलीज को कितने दिन बचे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो पिछले कुछ दिनों में उन्होंने राम सेतु की जानकारी देने के अलावा दूसरी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है।
28
आपको बता दें कि लगातार फ्लॉप रहे अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें है। वे लंबे समय से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय के साथ लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि उनकी कोई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी।
38
70 करोड़ के बजट में इस फिल्म में राम सेतु की कहानी दिखाई जाएगी। कहा जाता है कि ये राम सेतु भगवान राम की बानर सेना ने तैयार किया था। ये फिल्म एक जोनर की फिल्म है, इसलिए इससे अक्षय को थोड़ी आस है।
48
वहीं, अक्षय कुमार फिल्म को हिट कराने फैन्स के साथ अपनी फिल्मों के किरदारों की डिटेल भी शेयर कर रहे है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा के किरदारों से फैन्स का परिचय करवाया था।
58
राम सेतु को हिट करने हाल ही में एक जबरदस्त चाल तली गई थी। दरअसल, जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो इसे तुरंत दूसरे वेबसाइट्स पर लीक कर दिया जाता है इससे कंपनी को भारी नुकसान होता है। ऐसा न हो इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
68
बता दें कि कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लिया है। फैसले में कहा गया कि फिल्म की रिलीज के बाद 23 वेबसाइट्स को फिल्म के प्रदर्शन, रीट्रांसमिटिंग, वितरण, होस्टिंग, स्ट्रीमिंग और डाउनलोड करने पर रोक लगा दी है।
78
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में वे कई चौंकाने वाले खुलासे भी नजर आएंगे। फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
88
आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय कुमार ने करीब 50 करोड़ रुपए फीस वसूली है। अक्षय नहीं चाहते कि एक बार फिल्म उन्हें बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का तमगा मिले, इसलिए वे हर मुमकिन फिल्म को हिट कराने नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।