'अजनबी' का विक्रम मल्होत्रा- अक्षय कुमार
साल 2001 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' में अक्षय कुमार ने नेगेटिव रोल प्ले करके सबका दिल जीत लिया था। फिल्म में बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाश बसु जैसे एक्टर्स के आगे अक्षय कुमार का किरदार हावी था। अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म के लिए अक्षय ने बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।