शिविन नारंग (Shivin Narang)
टीवी एक्टर शिविन नारंग ने 2012 में सुरवीन गुग्गल से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, शिविन को पहचान बेहद 2 से मिली। इसके बाद के खतरों के खिलाड़ी 10 में भी नजर आए थे। अपकमिंग फिल्म 'गुड बाय' में वे अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।