शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
बिग बॉस के 13वें सीजन में हर कोई चाहता था कि शहनाज गिल शो की विनर बनें पर शो के विनर बनकर सिद्धार्थ शुक्ला। हालांकि, पब्लिक इसी बात से संतुष्ट थी कि सिद्धार्थ के जीतने पर भी शहनाज खुश थीं। वे इस शो की सेकंड रनर अप रही थीं। बता दें कि वे न सिर्फ घर में सभी की फेवरेट थीं बल्कि होस्ट सलमान खान की भी फेवरेट थीं।