PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी एक अलग अंदाज वाली कॉमेडी के दम पर दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू को बीते 10 अगस्त को जिम के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन आखिरकार बुधवार को वे जिंदगी की जंग हार गए। राजू ने भर्ती होने के 42 दिनों बाद एम्स में ही अंतिम सांस ली। राजू के चले जाने से पूरा देश दुखी है। बॉलीवुड और टीवी गलियारों में भी मातम छाया हुआ है। फैंस के अलावा PM नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक और अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे कलाकार तक सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। यहां डालिए सभी के सोशल मीडिया पोस्ट पर एक नजर...

 

Akash Khare | Published : Sep 21, 2022 11:36 AM IST
110
PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वे हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वे वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति'

210

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- 'मैं, यूपी के लोगों की ओर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

310

सपा (समाजवादी पार्टी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'राजू श्रीवास्तव एक गरीब परिवार से आए और अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।' अखिलेश ने इस मौके पर यह भी याद किया किराजू सपा में थे और कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे।'

410

अक्षय कुमार ने भी राजू के निधन पर शोक जताते हुए उनकी तस्वीर शेयर की। अक्षय ने लिखा, 'ज़िंदगी भर तुमने बहुत हंसाया राजू भाई… भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले।'

510

अजय देवगन ने इस मौके पर राजू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने जीवनकाल में आपने हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और अधिक हंसी का उपहार दिया। आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी करता है। RIP राजू। ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।'

610

इस मौके पर अनुपम खेर ने एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए राजू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'प्यारे राजू श्रीवास्तव के जाने से पूरे देश की हंसी थम सी गई है। बहुत याद आओगे दोस्त। तुम हंसाते हुए रुला कर चले गए।'

710

वहीं बीतें दिनों राजू के लिए महामृत्युंजय जाप कराने वाले सिंगर कैलाश खेर ने भी वीडियो शेयर कर कॉमेडियन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा- 'हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक है। परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।'

810

इस मौके पर द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'मेरे भाई, दोस्त और पूरे देश की मुस्कुराने की वजह देने वाले राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। मैं बेहद दुखी हूं। उनके जैसा आर्टिस्ट विरले ही मिलता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'

910

राजू के शुरुआती दिनों के को-स्टार और फिर जज रहे शेखर सुमन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किए। शेखर ने लिखा, 'जिस बात का मुझे बीते एक महीने से डर था वही हुआ। राजू हमें छोड़कर चले गए। वो सबसे मजेदार इंसान था जिन्हें मैं जानता था। मैं धन्य हूं जो मुझे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें जज करने का मौका मिला। हम सभी उन्हें मिस करेंगे।'

1010

इन सभी के अलावा राजू के निधन पर अनिल कपूर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील पाल, जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर, भगवंत मान, सोनू सूद, विकी कौशल, मनोज तिवारी और भारती सिंह समेत कई सेलेब्स ने भी श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात

इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos