साल 2007 में ही राजू श्रीवास्तव की एक और फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा: लाफ्टर अनलिमेटेड' रिलीज हुई। इस फिल्म में राजू के अलावा सुनील पाल, आसिफ शेख, एहसान कुरेशी, विजय राज, असरानी और टीनू आनंद जैसे कई कॉमिक एक्टर्स ने काम किया। फिल्म में राजू ने एंथोनी गोंजाल्विस नाम के बस कंडक्टर का किरदार निभाया।