इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

Published : Sep 21, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : Sep 21, 2022, 11:57 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर कॉमेडियन, पॉलिटिशियन और एक्टर रहे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नही हैं। यूं तो राजू ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन अपनी पहचान बनाई थी। वे इस शो में सेकंड रनर अप भी थे। पर इससे पहले वे कई बॉलीवुड फिल्में में काम कर चुके थे। वो बात अलग है कि भले ही इन फिल्मों में वे कभी गोविंदा तो कभी अनिल कपूर के साथ नजर आए पर पहचाने नहीं गए। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जिनमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नजर आए।

PREV
18
इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

राजू  श्रीवास्तव के करियर की पहली फिल्म 1988 में रिलीज हुई अनिल कपूर स्टार 'तेजाब' थी फिल्म में राजू ने अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। इसमें उनके अनिल कपूर और जॉनी लीवर के साथ कई सीन थे। इस फिल्म के बाद राजू 1989 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर 'मैंने प्यार किया' में भी ट्रक क्लीनर के रोल में नजर आए।

ये भी पढ़ें: शादी लायक है राजू श्रीवास्तव की बेटी, फिल्मों में कभी एक्ट्रेस तो कभी डायरेक्टर बन कर चुकी काम

28

राजू की तीसरी फिल्म 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' थी। फिल्म में राजू एक-दो सीन में ही नजर आए। इसमें उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'मिस्टर आजाद' और 'अभय' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

38

2001 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में राजू श्रीवास्तव डॉन बाबा चिन चिन चू के रोल में नजर आए। फिल्म में उनका गोविंदा के साथ एक कॉमेडी सीन भी था।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन चलाते हैं राजू श्रीवास्तव के घर की रोजी रोटी, कॉमेडियन ने भरी महफिल में किया था कुबूलनामा

48

अगले ही साल 2002 में राजू की एक और फिल्म रिलीज हुई। इसका नाम था 'वाह तेरा क्या कहना'। फिल्म में एक बार फिर से वे गोविंदा और कादर खान जैसे कलाकारों के साथ नजर आए। 

58

2003 में ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में राजू ने नौकर शंभू का कॉमिक रोल प्ले किया। इसके बाद 3 साल बाद 2006 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स' में राजू इंस्पेक्टर जेके के किरदार में नजर आए। इसके बाद 2007 में राजू फिल्म 'जहां जाइएगा हमें पाएगा' मैं एक बार फिर से गोविंदा और कादर खान के साथ कॉमेडी करते दिखाई दिए।

68

2007 में रिलीज हुई सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बिग ब्रदर' में राजू ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर रिजवान अहमद का कॉमिक रोल प्ले किया। फिल्म के कई कॉमिक सीन दर्शकों को बेहद पसंद आए।

78

साल 2007 में ही राजू श्रीवास्तव की एक और फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा: लाफ्टर अनलिमेटेड' रिलीज हुई। इस फिल्म में राजू के अलावा सुनील पाल, आसिफ शेख, एहसान कुरेशी, विजय राज, असरानी और टीनू आनंद जैसे कई कॉमिक एक्टर्स ने काम किया। फिल्म में राजू ने एंथोनी गोंजाल्विस नाम के बस कंडक्टर का किरदार निभाया। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories