राखी पिछली बार बंगाली फिल्म 'निर्वाण' में दिखाई दी थीं, जो 2019 में रिलीज हुई थी। आम तौर पर पब्लिक चकाचौंध, पार्टियों से दूर रहने वाली राखी अपने पनवेल स्थित फ़ार्महाउस पर रहती हैं और गाय-भैंसों की देखभाल करती हैं। जबकि उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है। राखी छोटे-छोटे बाल रखती हैं और बिल्कुल सिम्पल तरीके से रहना पसंद करती हैं।