- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कहीं भगत सिंह की गर्लफ्रेंड दिखा दी, कहीं सेना का अपमान किया, इन 5 देशभक्ति फिल्मों में हुए बड़े-बड़े ब्लंडर
कहीं भगत सिंह की गर्लफ्रेंड दिखा दी, कहीं सेना का अपमान किया, इन 5 देशभक्ति फिल्मों में हुए बड़े-बड़े ब्लंडर
- FB
- TW
- Linkdin
1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' 1971 में हुए लोंगेवाला युद्ध पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया है कि भारतीय वायुसेना से मदद मिलने से पहले भारतीय सैनिक बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाते हैं। जबकि असल में ऐसा नहीं हुआ था।फिल्म में काफी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया था, जिसकी जमकर आलोचना भी हुई थी।
2002 में रिलीज हुई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। फिल्म में अजय देवगन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का किरदार निभाया था। अमृता राव को उनकी लव इन्ट्रेस्ट के रोल में दिखाया गया था और यही इस फिल्म का ब्लंडर था। क्योंकि भगत सिंह के बारे में जितना भी पढ़ा और सुना है, उसके अनुसार वे हमेशा यही कहते थे कि आजादी मेरी दुल्हन है। ऐसे में फिल्म में उनकी प्रेमिका का दिखाया जाना मेकर्स पर सवाल खड़ा करता है।
आमिर खान स्टारर 'मंगल पांडे : द राइजिंग' (2005) की कहानी के अनुसार उन्होंने 1853 में अपने ब्रिटिश दोस्त कैप्टन गॉर्डन के साथ अफगानियों से लड़ाई लड़ी थी। लेकिन ब्रिटिश हिस्टोरियन एलेक्स वॉन टुनजेलमैन के मुताबिक़, अफगान युद्ध 1842 में खत्म हुआ था और मंगल पांडे 1849 तक ब्रिटिश सेना में शामिल नहीं हुए थे और उनकी रेजिमेंट 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री ने अफगानिस्तान में कोई कार्रवाई नहीं देखी।
'भाग मिल्खा भाग' फ़्लाइंग सिख के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी और उनके संघर्ष पर आधारित थी। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में मिल्खा सिंह को एक ओलिम्पिक रेस के दौरान पीछे मुड़कर देखते दिखाया गया था, जो कि हकीकत से काफी परे हैं। किसी भी ओलिम्पिक रेस में ऐसा कोई एथलीट नहीं कर सकता।
नितीश तिवारी की फिल्म 'दंगल' (2016) की कहानी पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता-बबिता के संघर्ष पर आधारित थी। फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाया गया है कि गीता के गोल्ड मैडल मैच के दौरान उनका कोच उनके पिता महावीर फोगाट को कमरे में लॉक कर देता है। लेकिन यह तथ्य सिर्फ फिल्म में नाटकीय मोड़ देने के लिए डाला गया था। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। यहां तक कि असली कोच ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ इस सीन के लिए मानहानि का केस तक दर्ज कराया था।
और पढ़ें...
उर्फी जावेद को VIDEO SEX के लिए ब्लैकमेल कर रहा यह आदमी! एक्ट्रेस ने शेयर की व्हाट्सएप चैट