गदर की 'सकीना' ने शेयर की बेहद बोल्ड फोटो, लोग कमेंट में तारीफ के बजाय दे रहे जी भरके गालियां

मुंबई। 21 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म 'गदर' (Gadar) में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। अमीषा अक्सर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो में अमीषा रंग-बिरंगी बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में अमीषा ने बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा है। अमीषा का ग्लैमरस अवतार देखने के बाद लोग तारीफ के बजाय भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। अमीषा की फोटो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स..

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 5:04 AM IST
18
गदर की 'सकीना' ने शेयर की बेहद बोल्ड फोटो, लोग कमेंट में तारीफ के बजाय दे रहे जी भरके गालियां

एक शख्स ने अमीषा पटेल की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- कोई टैलेंट नहीं, सिर्फ बेशर्मी। वहीं एक और शख्स ने लिखा- काश! डिसलाइक का बटन होता। एक शख्स ने लिखा- पाकिस्तान से सनी देओल आता ही होगा..ठहर जाओ। 

28

बता दें कि अमीषा पटेल की ये फोटो गोवा की है। वो किसी इवेंट के सिलसिले में इन दिनों गोवा में चिल कर रही हैं। अमीषा पटेल आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ सनी देओल थे। 

38

9 जून, 1976 को मुंबई में पैदा हुईं अमीषा पटेल ने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन के अपोजिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन इसका सारा क्रेडिट ऋतिक रोशन ले गए। हालांकि, इसका फायदा ये हुआ कि अमीषा पटेल को सनी देओल के अपोजिट गदर मिल गई, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

48

अमीषा पटेल ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद वो 1992 में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए मैसाचुसेट्स (अमेरिकिा) चली गईं। यहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। अमीषा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं।

58

अमीषा पटेल ने फिल्म गदर में सकीना का रोल निभाया था। कहा जाता है कि अमीषा तब बॉलीवुड में नई थीं। इसके साथ ही वो अमेरिका से आई थीं। इस वजह से सकीना के किरदार में फिट होना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। उन्हें इस रोल के लिए 12 घंटे तक ऑडिशन देना पड़ा था।

68

दरअसल, गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा इस फिल्म के लिए एकदम फ्रेश चेहरा चाहते थे। इसके लिए लगभग 500 से ज्यादा लड़कियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि अमीषा पटेल का ऑडिशन 12 घंटे तक चला था। सकीना के किरदार के लिए अनिल शर्मा को अमीषा बेहद पसंद आई थीं। 

78

अमीषा पटेल को कई बार डायरेक्टर के पास जाकर घंटों अपने डायलॉग्स की प्रैक्टिस करनी पड़ती थी। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान अमीषा पटेल इतनी घबरा जाती थीं कि सनी देओल के साथ सीन करने में उनको कई रीटेक देने पड़ते थे। गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बार-बार रीटेक की वजह से कई बार अमीषा खीझने लगती थीं। दरअसल, अमीषा को सेट पर कई घंटों पहले बुलाया जाता था ताकि वो पहले ही अपने सारे डायलॉग्स की प्रैक्टिस कर लें। 

88

अमीषा पटेल ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें कहो ना प्यार है, गदर, ये जिंदगी का सफर, क्रांति, क्या यही प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज, ये है जलवा, परवाना, सुनो ससुरजी, वादा, ऐलान, जमीर, मंगल पांडे, तथास्तु, अनकही, आप की खातिर, भूल भुलैया, रेस 2, शॉर्टकट रोमियो और भैयाजी सुपरहिट शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos