इस तलाकशुदा एक्ट्रेस ने घर से भागकर की थी शादी, आज भी पति से है इतनी बड़ी शिकायत

मुंबई. फिल्म 'गोलमाल' (1979)  में उर्मि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी बुधवार 6 जनवरी को अपना 68 जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी बातें आपको बता रहे हैं। उन्होंने खुद से 12 साल बड़े जेपी दत्ता के साथ घर से भागकर शादी की थी। इस शादी से पहले ही वो तलाकशुदा थीं। एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ था। इसके पीछे की बड़ी वजह जेपी दत्ता की बड़ी उम्र थी। लेकिन बिंदिया ने घरवालों से बगावत की और दत्ता साहब का हाथ थाम लिया और उन्होंने 1985 में भागकर शादी की। पहले से थीं तलाकशुदा...

Asianet News Hindi | undefined | Updated : Jan 06 2021, 10:43 AM IST
16
इस तलाकशुदा एक्ट्रेस ने घर से भागकर की थी शादी, आज भी पति से है इतनी बड़ी शिकायत

बिंदिया गोस्वामी पहले से ही शादीशुदा थीं। उनकी पहली शादी विनोद मेहरा (जो कि अब दुनिया में नहीं हैं।) से हुई थी, लेकिन दोनों ज्यादा से समय तक साथ नहीं रहे और तलाक हो गया। 

26

इसके बाद बिंदिया और जेपी दत्ता एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने अपनी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया था।

36

इसके अलावा बिंदिया ने पति जेपी दत्ता को लेकर कहा था कि 'वो दोनों बिल्कुल एक-दूसरे के विपरीत हैं। वो मुश्किल से बात करते हैं और बिंदिया हर टाइम बोलती रहती हैं।'

Related Articles

46

इतना ही नहीं बिंदिया ने पति के रोमांस को लेकर कहा था कि 'वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं और एक्ट्रेस को बाहर जाना, घूमना पसंद है। वहीं, जेपी को घर पर ही बैठना पसंद हैं'।

56

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि बिंदिया गोस्वामी ने विनोद को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उस वक्त एक्टर का करियर ढलान पर था और वो पहले जैसे स्टार नहीं थे। हालांकि, इस बात में कितना दम है इसके बारे में कोई नहीं जानता है। 

66

बताया जाता है कि बिंदिया को अपनी जिंदगी में वापस लाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और फिर वो जेपी दत्ता से शादी के बंधन में बंध गईं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos