एंटरटेनमेंट डेस्क, When Feroz Khan left wife and started living with air hostess : जब भी हम फुट-टैपिंग संगीत, बिकनी-पहने एक्ट्रेस, स्टाइलिश एक्टर और फास्ट रेसिंग कार का पीछा करने वाली रेट्रो हिंदी फिल्मों के बारे में सोचते हैं तो हमें तत्काल फिरोज खान याद आ जाते हैं । फिरोज़ खान को हॉलीवुड की तरह सीन फिल्माने का शौक रहा है। 'अपराध' (1972) में कार रेसिंग सीन, 'धर्मात्मा' (1975) में 'द गॉडफादर' (1972) का इंडियन वेरिएंट को अफगानिस्तान में शूट किया गया था। वहीं 'कुर्बानी' (1980) ) या 'जानबाज़' (1986) में उन्होंने काउबॉय सेटअप के जरिए अपनी फिल्मों को डिफरेंट लुक देने की कोशिश की थी। आज फिरोज खान के जन्मदिन पर देखें उनकी पर्सनल लाइफ का सबसे बड़ा सच...