ईशा देओल के पति भरत प्रोफेशन से डायमंड बिजनेसमैन हैं। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया हैं। ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ज्यादातर इंटर स्कूल कॉम्पटीशन के दौरान मिलते थे।