नहीं देख पाए बेटी का डेब्यू
मुकरी की बेटी नसीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'जब मैंने फिल्म 'धड़कन' की कहानी लिखी, तो डायरेक्टर ने मुझसे एक कैमियो रोल भी करने को कहा। मैंने साफ मना कर दिया कि मेरे पापा इसकी इजाजत कभी नहीं देंगे। घर जाकर जब मैंने पापा को यह बात बताई, तो बीमार होने के बावजूद वह बिस्तर से उठ बैठे और बोले कि मुझे यह रोल जरूर करना चाहिए और उस शॉट के लिए क्लैप वे खुद देंगे। मुझे हैरानी हुई पर समझ गई कि पापा आज खुश हैं। दरअसल वे शुरू से ही कहते थे कि मेरी बेटी मेरा नाम जरूर रोशन करेगी। लेकिन मेरी किस्मत खराब थी। 'धड़कन' के प्रीमियर से पहले ही पापा इस दुनिया को छोड़ गए। मुझे जिंदगी भर इस बात का मलाल रहेगा कि पापा मेरी उपलब्धियों को देखने के लिए मेरे साथ नहीं हैं।'