सैफ अली खान - इंस्पेक्टर विक्रम
सैफ यहां एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विक्रम के रोल में दिखेंगे जिसे लगता है कि वो बुरे लोगों का एनकाउंटर करके समाज की गंदगी साफ करने वाला अच्छा इंसान है। हालांकि, जब वो वेधा से मिलेगा तो उसकी यह गलत फहमी दूर हो जाएगी। विक्रम कई बार वेधा को पकड़ने में कामयाब भी होता है पर वेधा उससे बच निकल जाता है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल आर माधवन ने प्ले किया था।