- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रामू की इस हरकत के चलते दोबारा उनसे कभी नहीं मिले आमिर, इस फिल्म के बाद से बना ली थी अवॉर्ड फंक्शंस से दूरी
रामू की इस हरकत के चलते दोबारा उनसे कभी नहीं मिले आमिर, इस फिल्म के बाद से बना ली थी अवॉर्ड फंक्शंस से दूरी
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज अपनी फिल्मों और विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहने वाले मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक दौर में कई अच्छी फिल्में भी बनाई हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'रंगीला' जो 1995 में 8 सितंबर के दिन रिलीज हुई थी। हालांकि, आमिर खान के साथ रामू की यह पहली और आखिरी फिल्म थी। भले ही यह फिल्म हिट रही पर फिल्म रिलीज के बाद रामू ने आमिर खान की एक्टिंग को लेकर जो बयान दिए उससे दोनों के रिश्तों में हमेशा के लिए खटास आ गई। बहरहाल, बात करें फिल्म की तो इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने ही लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। फिल्म में आमिर खान के अलावा उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। आज यानि 8 सितंबर को इस फिल्म की रिलीज के 27 साल पूरे होने पर जानिए इससे जुड़े कुछ किस्से...

बहुत अपसेट हो गए थे आमिर
इस फिल्म की रिलीज के बाद ही आमिर खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत सभी फिल्मी अवॉर्ड फंक्शंस में जाना बंद कर दिया था। दरअसल आमिर को इस फिल्म के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला। यह देखकर वे बहुत निराश हो गए थे। उनका मानना था कि फिल्मफेयर की तरफ से उन्हें फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' और 'हम हैं राही प्यार के' के लिए भी कोई अवॉर्ड मिलना चाहिए था। इन सभी बातों से अपसेट होकर आमिर ने अवॉर्ड फंक्शन में जाना ही बंद कर दिया।
आमिर ने फिर रामू संग दोबारा काम ही नहीं किया
यह फिल्म बेहद सक्सेसफुल रही पर इसके बावजूद भी आमिर खान ने ना तो कभी उर्मिला मातोंडकर के साथ दोबारा काम किया और ना ही रामगोपाल वर्मा के साथ। एक इंटरव्यू में आमिर खान ने राम गोपाल वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा था, 'इस फिल्म के बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला और अगर मैं कभी उनसे मिलूंगा भी तो मैं उन्हें अनदेखा कर दूंगा क्योंकि मैं पाखंडी नहीं हूं। उस इंटरव्यू के साथ, उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि वे किस तरह के व्यक्ति हैं। मुझे अब भी लगता है कि उन्होंने 'रंगीला' एक अच्छी फिल्म बनाई और मेरे अंदर से उस परफॉर्मेंस को निकाला जिसके लिए मैं प्राउड फील करता हूं। मुझे जो चोट लगी है वह उस इंटरव्यू में उनकी कही हुई बातों से लगी। रामू ने फिल्म की रिलीज के तीन दिन बाद सन एन सैंड में एक पार्टी रखी थी और जब हम वहां मिले तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझसे काफी कुछ सीखा है। फिर उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा प्रदर्शन बहुत खराब था। उनके मुताबिक रेस्टोरेंट वाले सीन में वेटर ने मुझसे बेहतर परफॉर्म किया था। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में मुझे नीचा दिखाया था।'
सलमान और संजय को किया गया था अप्रोच
फिल्म के लिए आमिर खान का रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। वहीं जैकी श्रॉफ वाले रोल के लिए सलमान खान और संजय दत्त को अप्रोच किया गया था। इसी तरह उर्मिला मातोंडकर के रोल के लिए पहले रवीना टंडन और श्रीदेवी को भी अप्रोच किया गया था।
'अंदाज अपना अपना' वाली कैप
फिल्म में आमिर खान जो कैप पहने नजर आते हैं यह वही कैप थी जो उन्होंने 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में पहनी थी। इतना ही नहीं आमिर ने अपने इस किरदार के लिए अपने पर्सनल कपड़े यूज़ किए थे। फिल्म में वे अपने कुछ दोस्तों के कपड़े भी पहने नजर आए थे।
क्या आपको नजर आए मधुर भंडारकर और रेमो?
फिल्म में मधुर भंडारकर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके साथ ही वे फिल्म में प्रोड्यूसर पीसी के असिस्टेंट के रोल में भी नजर आए थे। फिल्म के गाने 'रंगीला रे' में आज के दौर के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए थे।
ए आर रहमान का हिंदी म्यूजिकल डेब्यू
एक तरह से म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान की यह डेब्यू हिंदी फिल्म थी क्योंकि इस फिल्म में रहमान के सभी गाने ओरिजिनल थे। इससे पहले भी उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में म्यूजिक दिया था लेकिन वह सभी तमिल गानों से डब होकर बने थे। इस फिल्म के लिए आशा भोसले ने दो सुपरहिट गाने गाए थे। अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर की तरह वह भी बहुत पहले प्लेबैक सिंगिंग अवॉर्ड्स असेप्ट करना बंद कर चुकी थी पर फिर भी उन्हें इस फिल्म के गाने 'तन्हा तन्हा' के लिए फिल्मफेयर की ओर से स्पेशल अवॉर्ड मिला था।
फिल्म को लेकर नेपाल में हुआ था बवाल
यह फिल्म नेपाल के थिएटर्स में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म को जब काठमांडू के थिएटर से हटाया गया तो लोगों ने इस फिल्म को वापस चलाने के लिए प्रोटेस्ट किया था।
मनीष मल्होत्रा को मिली थी पहचान
इसी फिल्म से फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को पहचान मिली थी। फिल्म में उन्होंने उर्मिला के लिए आउटफिट्स डिजाइनिंग किए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे।
टपोरियों के साथ रहे थे आमिर खान
इस फिल्म की शूटिंग के वक्त तक उर्मिला मातोंडकर ट्रेंड डांसर नहीं थी पर इसके बावजूद भी उन्होंने इसमें गजब का डांस किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने डांस ट्रेनिंग ली थी। दूसरी तरफ आमिर खान ने अपने मुंबईया टपोरी किरदार में जाने के लिए मुंबई की झुग्गियों में रियल टपोरियों के साथ वक्त बिताया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने डिक्शन, डायलॉग डिलिवरी और बॉडी लेंग्वेंज पर भी काम किया था।
सरोज खान के काम से निराश थे रामू
फिल्म के गाने 'तन्हा तन्हा' में रामू सरोज खान की कोरियोग्राफी से खुश नहीं थे। उन्होंने बाकी बचे हुए गाने को कोरियोग्राफर अहमद खान से कोरियोग्राफ करवाया था। मजेदार बात यह थी यह गाना आधा गोवा में और बाकी मड आइलैंड में शूट हुआ था पर किसी को भी यह फर्क समझ नहीं आया।
अवॉर्ड्स
फिल्म ने उस साल 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।
- जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
- अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी
- मनीष मल्होत्रा को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन
- राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी
- ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर
- लिरिसिस्ट महबूब को आर डी बर्मन अवॉर्ड
- और आशा भोंसले को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया था।
पढ़ें ये खबरें भी...
रश्मिका मंदाना ने पूछा कैसा लगा ट्रेलर ? सुनील ग्रोवर बोले- 'मेरी तो पंडित से नजर ही नहीं हटती'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।