विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार दोपहर 2 बजे मुंबई में हुए एक इवेंट में फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री (Pushkar-Gayatri), लीड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सराफ (Rohit Saraf), योगिता बिहानी (Yogita Bihani) और शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) समेत फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी मौजूद थे। बस अगर कमी तो सिर्फ फिल्म के दूसरे लीड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जो इस इवेंट में दिखाई नहीं दिए। हालांकि, इसकी वजह क्या थी वो अभी तक ज्ञात नहीं है। बहरहाल, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों की कैरेक्टर डिटेल...

पढ़ें ये खबर भी: Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

Akash Khare | Published : Sep 8, 2022 11:07 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 04:39 PM IST
16
विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

ऋतिक रोशन - वेधा
फिल्म में ऋतिक लीड रोल में नजर आएंगे। वे यूपी के एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं जो अपने पुलिस के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेलता नजर आएगा। फिल्म में ऋतिक न सिर्फ फिजिकल बल्कि दिमागी एक्शन करके पुलिस को उलझाते हुए नजर आएंगे। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल विजय सेतुपति ने निभाया था।

26

सैफ अली खान - इंस्पेक्टर विक्रम
सैफ यहां एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विक्रम के रोल में दिखेंगे जिसे लगता है कि वो बुरे लोगों का एनकाउंटर करके समाज की गंदगी साफ करने वाला अच्छा इंसान है। हालांकि, जब वो वेधा से मिलेगा तो उसकी यह गलत फहमी दूर हो जाएगी। विक्रम कई बार वेधा को पकड़ने में कामयाब भी होता है पर वेधा उससे बच निकल जाता है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल आर माधवन ने प्ले किया था।

36

राधिका आप्टे - विक्रम की पत्नी प्रिया
फिल्म में राधिका न सिर्फ विक्रम की पत्नी के रोल में बल्कि वे एक लॉयर भी हैं। राधिका के किरदार प्रिया की अपने पति विक्रम से बहुत अच्छी नहीं जमती पर जब भी विक्रम फंसा होता है प्रिया उसकी मदद जरूर करती है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल श्रद्धा श्रीनाथ ने निभाया था।

46

शारिब हाशमी - वेधा का खास दोस्त बबलू
फिल्म में शारिब हाशमी वेधा के सबसे खास दोस्त बबलू के रोल में नजर आ रहे हैं। ओरिजिनल फिल्म में इस किरदार की ढ़ेर सारी लेयर्स दिखाई गई थी। तमिल वर्जन में यह रोल विवेक प्रसन्ना ने निभाया था।

56

रोहित सराफ - वेधा का भाई
रोहित इस फिल्म में वेधा के छोटे भाई के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार बेहद खास है। वेधा अपने इस भाई से हद से ज्यादा प्यार करता है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल काथिर ने निभाया था।

66

योगिता बिहानी - वेधा के भाई की गर्लफ्रेंड चंदा
योगिता फिल्म में रोहित की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी। यह किरदार बेहद बोल्ड है और इसी की वजह से फिल्म में सबसे अहम ट्विस्ट आता है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल वारालक्ष्मी सरिथकुमार ने निभाया था।

पढ़ें ये खबरें भी...

विक्रम वेधा ट्रेलर: रिलीज से पहले ही ट्रोल हाे रही है फिल्म, जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स

करन जौहर के शो पर कटरीना कैफ ने बताया, 45 मिनट में विकी कौशल ने जीत लिया था उनका दिल, जानिए कैसे
रामू की इस हरकत के चलते दोबारा उनसे कभी नहीं मिले आमिर, इस फिल्म के बाद से बना ली थी अवॉर्ड फंक्शंस से दूरी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos