फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2018 की सुपरहिट फिल्मों से एक थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर थे। यह फिल्म चितौड़ की रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है। इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की थी कि हर तरफ उनके ही चर्चे थे। वहीं, दीपिका की एक और मूवी थी जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। 'पीकू' मूवी पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी थी। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान इस मूवी में नजर आए थे।