दोनों के अफेयर के चर्चे इतने ज्यादा थे कि 2012 में तो बात यहां तक पहुंच गई थी कि साजिद खान और जैकलीन जल्द ही शादी करने वाले हैं। कहा जाता है कि 'हाउसफुल-2' के शूटिंग के दौरान जैकलीन जब सेट पर पहुंचती तो लोग उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे। इससे पहले कि इनकी शादी होती, फरवरी 2013 में जैकलीन को साजिद के पजेसिव नेचर से दिक्कत होने लगी। बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।