पिता जगदीप से नफरत करते थे जावेद जाफरी, जेबा बख्तियार से साल भर में हो गया तलाक

Published : Dec 04, 2022, 09:26 AM ISTUpdated : Dec 04, 2022, 09:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Javed Jafri used to hate father Jagdeep । बॉलीवुड  एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) का आज जन्मदिन है। 4 दिसंबर, 1963 को यूपी के मुरादाबाद में सीनियर एक्टर जगदीप के घर जन्मे जावेद जाफरी ने  'मेरी जंग' (Meri Jung) जो साल 1985 में रिलीज़ हुई से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पिता जगदीप की इमेज से विपरीत इस मूवी में विलेन का किरदार प्ले किया था। बॉलीवुड में उन्होंने डांसर- एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बताई, जावेद जाफरी अपने पिता से बहुत नफरते करते थे, देखें इसकी वजह...

PREV
17
पिता जगदीप से नफरत करते थे जावेद जाफरी, जेबा बख्तियार से साल भर में हो गया तलाक

जावेद जाफरी मशहूर कॉमेडियन जगदीप यानि सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी के घर हुआ था । जगदीप ने कुल तीन निकाह किए थे। उनकी पहली बेगम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी सुघरा बेगम और तीसरी शरीके हयात का नाम नाजिमा है। उनके सभी पत्नियो 6 बच्चे हैं। 

27

जगदीप का अपनी पहली बेगम से तीन बच्चे  हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं।  सुघरा बेगम से जगदीप के दो बेटे जावेद जाफरी और छोटे नावेद जाफरी हुए। इन दोनों ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाए।  

37

जगदीप ने ढलती उम्र में नाजिमा से निकाह किया था। इससे उनके बेटी मुस्कान हुई। नाज़िमा जगदीप से 33 साल छोटी है, अपनी बेटी की उम्र से छोटी लड़की से निकाह करने के बाद जावेद जाफरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। 

47

इसकी एक औऱ वजह भी थी, दरअसल जावेद के छोटे भाई नावेद के लिए जिस लड़की का रिश्ता आया था। उसकी ही बहन जगदीप को भा गई थी। नावेद तो शादी से मना कर दिया, लेकिन जगदीप ने उसकी बहन का हाथ थाम लिया।  

57

जावेद जाफरी पिता की इस हरकत से इतना नाराज़ हुए कि उनसे नफरत करने लगे थे। वहीं जगदीप को जुआ और शराब की भी लत थी। बचपन से पिता की इन आदतों को देखते-देखते उन्हें जगदीप से नफरत हो गई थी। 
 

67

जावेद जाफरी ने हिना फिल्म की पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से साल 1989 में निकाह किया था। हालांकि 1990 में एक साल के भीतर ही दोनों का तलाक हो गया थे।
 

Recommended Stories