रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा, "बहुत स्मार्ट आदमी है ये, अब गोलमाल में आएगा ये।" बताया जा रहा है कि 'सर्कस' के ट्रेलर के अंत में जो 'गोलमाल' के मुख्य किरदार दिखाए गए है,उससे साफ़ है कि 'सर्कस' से रणवीर सिंह का किरदार 'गोलमाल' से संबंधित होगा। हालांकि, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि रोहित शेट्टी 'सर्कस' से रणवीर सिंह के किरदार को 'गोलमाल' से कैसे कनेक्ट करेंगे।