दरअसल, एक बार किसी पार्टी के दौरान जया (Jaya Bachchan) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर पीछे से आवाज दी। इस पर जया बच्चन उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।