Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जिया खान को गुज़रे हुए 9 साल हो गए हैं। 3 जून 2013 को अचानक जब 25 साल की जिया खान की मौत की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया था। खबर यही थी कि जिया ने ख़ुदकुशी की थी। उन्होंने 6 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने प्यार में मिले धोखे, यहां तक कि अपना बच्चा गिराने तक का जिक्र किया था। नीचे पढ़िए पूरा सुसाइड नोट आखिर जिया ने क्या लिखा था....

Gagan Gurjar | Published : Jun 3, 2022 4:45 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 10:32 AM IST
16
Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

जिया ने लिखा था, "मैं नहीं जानती कि कैसे कहूं। लेकिन मैं अब ऐसा कर सकती हूं, क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं।तुम जब इसे पढ़ रहे होंगे, तब तक मैं जा चुकी हूं या जाने वाली हूं। मैं अंदर से टूटी हुई हूं। तुम नहीं जानते होंगे, लेकिन तुमने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं तुम्हारे प्यार में खुद को खो बैठी हूं। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई रोशनी नहीं दिख रही है, मैं जागना नहीं चाहती। एक समय था, जब मैं अपना जीवन, भविष्य तुम्हारे साथ देखती थी। लेकिन तुमने मेरे सपने चकनाचूर कर दिए। मैं अंदर से मरी हुई महसूस कर रही हूं। मैंने तुम्हारी जितनी परवाह किसी की नहीं की। तुमने मेरे प्यार का सिला धोखे और झूठ से दिया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने तुम्हें कितने तोहफे दिए या मैं तुम्हारे लिए कितनी सुंदर लग रही थी। मुझे प्रेग्नेंट होने में डर लगता था,  लेकिन मैंने खुद को दर्द दिया।"
 

26

जिया ने लिखा था, "तुमने मुझे हर रोज दर्द दिया, मेरे हर हिस्से को नष्ट कर दिया, मेरी आत्मा को नष्ट कर दिया है। मैं न खा सकती हूं, न सो सकती हूं, न सोच सकती हूं और न ही काम कर सकती हूं। मैं हर चीज से दूर भाग रही हूं। करियर अब इसके लायक भी नहीं है। जब मैं तुमसे मिली थी तो प्रेरित, महत्वकांक्षी और अनुशासित थी। फिर मैं तुम्हारे प्यार में पड़ी। मुझे लगा कि तुम मुझे और बेहतर बनाओगे। न जाने किस्मत हमें साथ क्यों लाई। दर्द, बलात्कार, गाली-गलौज, यातनाएं सभी तरह के दर्द के बाद मैंने पाया कि मैं यह डिजर्व नहीं करती थी। मुझे तुम्हारी ओर से कोई प्यार या कमिटमेंट नहीं मिला। मुझे बस डर लगता था कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से चोट पहुंचाओगे। तुम्हारा जीवन पार्टियों और दूसरी महिलाओं के लिए था। मेरे लिए तुम और मेरा काम ही सबकुछ था। अगर मैं यहां रही तो तुम्हारे लिए तरसूंगी और तुम्हे याद करूंगी।" 

36

जिया के सुसाइड नोट में लिखा है, "मैं अपने 10 साल के करियर को Kiss कर रही हूं और अपने सपनों को अलविदा कर रही हूं।मैंने तुम्हे कभी नहीं बताया, लेकिन मुझे तुम्हारे में बारे में एक मैसेज मिला। तुम्हारे मुझे धोखा देने के बारे में। मैंने इसे नज़रअंदाज़ करने का फैसला लिया। मैंने तुमने पर भरोसा किया। तुमने मुझे शर्मिंदा किया। मैं कभी बाहर नहीं गई। मैं कभी किसी के साथ नहीं गई। मैं वफादार हूं। मैं कभी किसी कार्तिक से नहीं मिली। मैं बस वह महसूस करना चाहती थी, जो तुमने मुझे महसूस कराया था। मैंने तुम्हे जितना प्यार किया, उतना कोई और महिला नहीं कर सकती। मैंने इसे अपने खून से लिख सकती हूं।"

46

जिया ने आगे लिखा था, "मैं यहां अपने आपको पाना चाहती थी। लेकिन क्या ये तब मायने रखता, जब आप लगातार दर्द से गुज़र रहे हों। जब आप जिसे प्यार करते हैं, वह आपको एब्यूज करना चाहता है या आपको पीटने की धमकी देता है या आपको यह यह कहकर धोखा देता हो कि दूसरी लड़कियां ज्यादा ख़ूबसूरत हैं या आपको उसके घर से निकाल देता हो, जब आप कहीं नहीं जा सकते और वापस लौटकर आने पर आपके मून पर झूठ बोला गया हो कि उन्होने कार से आपका पीछा किया था और आपके परिवार का अपमान किया जाता हो। तुम कभी मेरी बहन से नहीं मिले। मैंने तुम्हारी बहन को तोहफे खरीदे। तुमने मेरी आत्मा को छलनी कर दिया है।"

बकौल जिया, "मेरे पास सांस लेने का अब कोई कारण नहीं है। मैं बस प्यार चाहती थी। मैंने तुम्हारे लिए सबकुछ किया। मैं अपने लिए काम करना चाहती थी। लेकिन तुम कभी मेरे पार्टनर थे ही नहीं। मेरा भविष्य खराब कर दिया, मेरी खुशियों को मुझसे छीन लिया। मैंने हमेशा तुम्हारा भला चाहा, जो थोड़ा सा पैसा था, उसे अपनी बेहतरी में लगाने के लिए तैयार थी। तुमने कभी मेरे प्यार की कद्र नहीं की। मेरे चेहरे पर लात मारी। मुझमें कोई आत्मविश्वास या स्वाभिमान नहीं बचा है, हर प्रतिभा, हर महत्वाकांक्षा, वह सब छीन लिया।"

56

जिया ने लिखा था, "तुमने जिंदगी ख़त्म कर दी। इस बात ने मुझे और भी आहत किया कि मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया और तुमने मेरे लिए कुछ भी खरीदने की जहमत नहीं उठाई। गोवा ट्रिप मेरे जन्मदिन का तोहफा थी, लेकिन तुमसे धोखा मिलने के बाद भी मैंने तुम पर खर्च किया। जब मैं अंदर से बुरी तरह टूट गई तो मैंने अपना बच्चा गिरा दिया। जब मैं वापस आई तो तुमने मेरा क्रिसमस और मेरा जन्मदिन का डिनर बर्बाद कर दिया। जबकि मैंने तुम्हाए जन्मदिन को हमेशा खास बनाने की कोशिश की। तुम वैलेंटाइन डे पर मुझसे दूर रहे। तुमने मुझसे वादा किया था कि हम सगाई कर लेंगे। तुम अपनी लाइफ में बस पार्टी, दूसरी महिलाएं और अपना स्वार्थ चाहते थे। मुझे तो बस तुम और मेरी ख़ुशी चाहिए थे और तुमने मुझसे दोनों छीन लिए। मैंने तुम पर निस्वार्थ भाव से पैसा खर्च किया और तुमने मेरे मुंह पर मार दिया। मैं तुम्हारे लिए रोई। मेरे पास इस दुनिया में जीने लायक कुछ नहीं बचा।"

66

जिया के सुसाइड नोट में लिखा है, "काश तुमने मुझे वैसे ही प्यार किया होता, जैसे मैं तुम्हे करती थी। मैंने अपने भविष्य का सपना देखा। मैंने सफलता का सपना देखा। इस जगह को छोड़ते वक्त मेरे पास टूटे सपने और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं है। अब मैं बस इतना चाहती हूं क इ सो जाऊं और फिर कभी भी नहीं उठूं। मेरे पास सबकुछ था। तुम्हारे साथ रहते हुए भी मैं अकेली महसूस करती थी। तुमने मुझे अकेली और असुरक्षित महसूस कराया। मैं इससे कहीं ज्यादा हूं।"

जिया खान की मां राबिया ने आरोप लगाया था कि आखिरी वक्त में वे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं। राबिया ने आरोप भी लगाया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि सूरज पंचोली ने उनका मर्डर किया है। जिया ने अपने सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा था। फिर भी हर पन्ने को देखें तो पाते हैं कि ऊपर और नीचे उन्होंने सूरज की आकृति बनाई हुई थी। जिया की मौत की गुत्थी 9 साल बाद भी अनसुलझी है।

और पढ़ें...

अबू धाबी में जमने लगा IIFA 2022 का रंग, PHOTOS में देखें सलमान, सारा, नोरा, अनन्या जैसे सेलेब्स के अंदाज़

सिद्धू मूसेवाला और KK के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और मौत, 22 साल के सिंगर के निधन से सदमे में उनके फैन्स

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म के रंग में रंगे अमित शाह, गृहमंत्री का डायलॉग सुन चौंकी पत्नी

KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?

जॉनी डेप की सबसे गरीब,उम्र में सबसे छोटी पत्नी रहीं एम्बर हर्ड, संपत्ति बेचकर भी नहीं जुटा पाएगी मुआवजे की रकम

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos