- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अबू धाबी में जमने लगा IIFA 2022 का रंग, PHOTOS में देखें सलमान, सारा, नोरा, अनन्या जैसे सेलेब्स के अंदाज़
अबू धाबी में जमने लगा IIFA 2022 का रंग, PHOTOS में देखें सलमान, सारा, नोरा, अनन्या जैसे सेलेब्स के अंदाज़
- FB
- TW
- Linkdin
अनन्या पांडे, सारा अली खान और नोरा फतेही प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टाइलिस्ट ड्रेस में नज़र आईं। अनन्या पांडे ने इस दौरान येलो स्लीवलेस ब्रालेट के साथ मिनी स्कर्ट पहना था, जो मैचिंग का था।
सारा अली खान ने इस अवसर पर रेड कलर का मिनी ड्रेस पहना था और ऊपर से मैचिंग की क्रॉप जैकेट भी पहनी हुई थी।
बात नोरा फतेही की करें तो उन्होंने इवेंट के लिए ब्लैक टॉप के ऊपर हरे रंग की क्रॉप जैकेट पहनी थी और उसके साथ मैचिंग स्कर्ट पेयर किया था।
3 और 4 जून को होने वाले इस इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद कपूर, फराह खान, रितेश देशमुख और रैपर हनी सिंह भी उपस्थित थे।
IIFA के मेन इवेंट में परफॉर्म करने वाले सेलेब्स में अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्य पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही का नाम शामिल है। वहीं, देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, ज़हराह एस खान, अनीस कौर और ऐश किंग IIFA रॉक्स में परफॉर्म करेंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह', रणवीर सिंह स्टारर '83', 'विक्की कौशल स्टारर 'सरदार ऊधम', अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' को इस बार बेस्ट फिल्म, कबीर खान (83), अनुराग बासु (लूडो), शूजित सरकार (सरदार ऊधम), विष्णुवर्धन (शेरशाह) और अनुभव सिन्हा (थप्पड़) को बेस्ट डायरेक्टर, रणवीर सिंह (83), विक्की कौशल (सरदार ऊधम), सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह), इरफ़ान खान (अंग्रेजी मीडियम) और मनोज बाजपेयी (भोंसले) को बेस्ट एक्टर की लिस्ट और विद्या बालन (शेरनी), कृति सेनन (मिमी), सान्या मल्होत्रा (पगलेट), कियारा आडवाणी (शेरशाह) और तापसी पन्नू (थप्पड़) को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
IIFA अवॉर्ड्स तीन साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं। पिछली सेरेमनी 2019 में हुई थी। 2020 में कोरोना संकट के चलते सेरेमनी रद्द करनी पड़ी थी और 2021 में ये अवॉर्ड्स सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किए गए थे।
और पढ़ें...
KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?