एक डर की वजह से कादर खान को काबुल से मुंबई ले आई थी मां, गरीबी इतनी कि मस्जिद के सामने मांगते थे भीख

Published : Oct 22, 2021, 11:12 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कादर खान (Kader Khan) अगर जिंदा होते तो 84 साल के हो गए होते। 22 अक्टूबर, 1937 को कादर खान का जन्म अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की एक पठान फैमिली में हुआ था। उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'दाग' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, कादर खान का काबुल से मुंबई तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था। बचपन से ही उन्हें और उनके परिवार को कई मुसीबतें झेलनी पड़ी थीं। बता दें कि 31 दिसंबर, 2018 को 81 साल की उम्र में कनाडा के टोरंटो में उनका निधन हो गया था। आखिरी दिनों में कादर खान को चलने और बोलने में भी बेहद तकलीफ थी। कादर खान से पहले उनके 3 भाइयों की हो चुकी थी मौत..

PREV
110
एक डर की वजह से कादर खान को काबुल से मुंबई ले आई थी मां, गरीबी इतनी कि मस्जिद के सामने मांगते थे भीख

कादर खान से पहले उनकी मां के तीन बेटे हुए थे लेकिन सभी की 8 साल की उम्र पूरी होते-होते मौत हो जाती थी। कादर के जन्म के बाद उनकी मां बेहद डर गई थीं, जिसके चलते उन्होंने भारत आने का फैसला किया और मुंबई आ गई थीं। 
 

210

कादर खान जब एक साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। कुछ बड़े होने पर कादर खान मुंबई के डोंगरी इलाके में बनी एक मस्जिद के बाहर भीख मांगते थे। दिन-भर में बमुश्किल एक-दो रुपए मिलते थे, उससे उनके घर का चूल्हा जलता था। 
 

310

बेहद कम उम्र में जब कादर खान पहली बार काम पर जाने वाले थे, तब उनकी मां ने उनसे कहा था कि ये तीन-चार पैसे कमाने से कुछ नहीं होगा। अभी वो बहुत छोटे हैं तो सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, बाकी सारी मुसीबत उनकी मां झेल लेगी। 

410

कादर खान बचपन में रात के वक्त कब्रिस्तान जाया करते थे। मुंबई में कादर खान रोज रात को अपने घर के पास वाले कब्रिस्तान जाते थे और वहां जाकर रियाज करते थे। ऐसे ही एक दिन वे वहां रियाज कर रहे थे तभी अचानक एक टॉर्च की लाइट उनके चेहरे पर आई। टॉर्च की रोशनी करने वाले आदमी ने कादर खान से पूछा कब्रिस्तान में क्या कर रहे हो।

510

इसके जवाब में कादर खान ने कहा- रियाज कर रहा हूं। मैं दिनभर में जो कुछ भी अच्छा पढ़ता हूं, रात में उसका यहां आकर रियाज करता हूं। कादर की बात सुन वो शख्स उनसे काफी प्रभावित हुआ और उन्हें नाटकों में काम करने की सलाह दी। इसके बाद कादर खान ने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया। उस टॉर्च वाले शख्स का नाम था अशरफ खान।

610

बता दें कि कादर खान ने जब साल 1977 में फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' लिखी तो ये वाकया उस फिल्म का एक अहम सीन बना। फिल्म में जब बच्चा कब्रिस्तान में जा कर रोता है तभी उसकी मुलाकात एक फकीर से होती है। हालांकि, ये बात बाद में कादर खान के एक इंटरव्यू से पता लगी कि ये किस्सा उनके खुद की जिंदगी से जुड़ा था।  

710

रिपोर्ट्स की मानें तो कादर खान ने प्लानिंग की थी कि वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाएंगे। लेकिन फिल्म 'कुली' (1982) के सेट पर अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए। वे कई महीने अस्पताल में रहे। इस बीच कादर भी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए और 'जाहिल' बनाने का प्लान आया-गया हो गया। 

810

बाद में जब बिग बी ठीक हुए, तब एक बार फिर कादर खान के मन में अपनी ख्वाहिश पूरी करने का विचार आया। लेकिन तब अमिताभ ने राजनीति में आने का फैसला लिया और कादर खान की फिल्म नहीं बन सकी। राजनीति में आने की वजह से कादर खान और अमिताभ के रिश्ते भी खराब हो गए थे।

910

कादर खान का सिनेमा से नाता करीब 44 साल का रहा। उन्होंने इतने सालों में सैकड़ों फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई फिल्में लिखी और कई के लिए डायलॉग भी लिखे। उनके निभाए किरदारों को लोग आज भी याद करते हैं। कभी उन्होंने दर्शकों को अपने काम से गुदगुदाया तो कभी गंभीर और निगेटिव रोल करके उन्हें बांधे भी रखा। 

1010

कादर खान ने करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म 'दाग' से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'अदालत' (1976), 'परवरिश' (1977), 'दो और दो पांच' (1980), 'याराना' (1981), 'खून का कर्ज' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'कुली नं. 1' (1995), 'तेरा जादू चल गया' (2000), 'किल दिल' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories