मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कादर खान (Kader Khan) अगर जिंदा होते तो 84 साल के हो गए होते। 22 अक्टूबर, 1937 को कादर खान का जन्म अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की एक पठान फैमिली में हुआ था। उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'दाग' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, कादर खान का काबुल से मुंबई तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था। बचपन से ही उन्हें और उनके परिवार को कई मुसीबतें झेलनी पड़ी थीं। बता दें कि 31 दिसंबर, 2018 को 81 साल की उम्र में कनाडा के टोरंटो में उनका निधन हो गया था। आखिरी दिनों में कादर खान को चलने और बोलने में भी बेहद तकलीफ थी। कादर खान से पहले उनके 3 भाइयों की हो चुकी थी मौत..