भारतीय फिल्म डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीनराइटर, कास्ट्यूम डिजाइनर, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनालिटी करण जौहर को भी कला के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। करण ने लिखा, 'ऐसा बहुत बार नहीं होता है कि मेरे पास शब्दों की कमी होती है, लेकिन यह एक ऐसा अवसर है , पद्म श्री। देश में नागरिक पुरस्कारों में से एक प्राप्त करने के लिए ऐसा सम्मान। अभी बहुत सारी भावनाओं से अभिभूत। हर दिन अपने सपने को जीने, बनाने और मनोरंजन करने के अवसर के लिए विनम्र, उत्साहित और आभारी भी। मुझे पता है कि मेरे पिता को गर्व होगा और काश वह यहां मेरे साथ इस पल को साझा करने के लिए होते। ”