बात मर्सिडीज़ मेबैच की करें तो इसे मार्च में मर्सिडीज की एक अन्य कार मेबैच S580 के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है।
कार के फीचर की बात करें तो इसे भारत में इम्पोर्ट किया जाता है। 13 एयरबैग के साथ-साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स समेत कई ऐसे फीचर हैं, जो इसे खरीदने वालों को लुभा सकते हैं।