कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियां माफ की थीं। पहले शांति फिर क्रांति, अब समय है सिर काटने का..
कब कहा- जनवरी, 2021 में वेब सीरीज 'तांड़व' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ कंगना ने यह पोस्ट की थी। हालांकि, उन्होंने इसे बाद में डिलीट कर दिया था। बाद में कंगना ने सफाई देते हुए कहा था- जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिये नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं कि इंसेक्ट्स या वर्म्ज़ केलिये पेस्टिसायड चाहिए होता है।