मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी बेबाकी के चलते चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में कंगना ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ साल 2014 में तब मिली, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई। कंगना रनोट ने 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भीख’ करार दिया था। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने कंगना रनोट के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने भी इसे देश का अपमान बताते हुए कंगना से माफी मांगने को कहा है। वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है, जब कंगना अपने बयानों की वजह से विवादों में आई हैं। जानते हैं कंगना रनोट के कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में..