Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच कंगना शुक्रवार रात को अपनी फिल्म 'तेजस' (Tejas) की रैपअप पार्टी (Wrapup Party) में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं। पार्टी में कंगना गोल्डन शिमरी गाउन में पोज देती नजर आईं। इस दौरान उनका हेयरस्टाइल कर्ली था। कंगना रनोट ने फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के साथ जमकर पोज दिए। कंगना कभी सर्वेश के कंधे का सहारा लेकर पोज देती दिखीं तो कभी उन्होंने सोलो पोज दिए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 10:46 AM IST / Updated: Nov 13 2021, 04:19 PM IST
18
Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

कंगना रनोट ने तेजस रैपअप पार्टी के दौरान अपने गॉर्जियस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इनके साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- Tejas wrap party..By our lovely producers@rsvpmovies.

28

कंगना की ड्रेस देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं ज्यादात लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- पता नहीं इसको पद्मश्री देकर अवॉर्ड की क्यों इंसल्ट कर दी। 

38

वहीं एक और शख्स ने लिखा- इसको टिकट देकर ऑफिशियली एंट्री मत दे देना, बेड़ा गर्क करवा देना इसने, कुछ अकल नहीं है इसमें। एक और शख्स ने कमेंट किया- आ गई आखिर अपनी औकात पर। 

48

फिल्म तेजस का डायरेक्शन करने के साथ-साथ सर्वेश मेवाड़ा ने फिल्म कि कहानी भी लिखी है। आरएसवीपी और रोनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी फिल्म 'तेजस' में कंगना रनोट एक नायक के रूप में नजर आएंगी। तेजस गिल एक भारतीय वायु सेना के पायलट थे, जिनकी भूमिका कंगना निभा रही हैं।

58

बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट फिल्म 'धाकड़' की रैपअप पार्टी में भी बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। कंगना यहां ब्रालेट ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फटकार लगाई थी। 

68

कंगना ने जब बेहद ट्रांसपेरेंट और रिवीलिंग ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की तो लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। एक शख्स ने कंगना की ट्रांसपरेंट ड्रेस को कमेंट करते हुए कहा- अपने आपकी देवियों से तुलना करती हो। हमारे धर्म में एक साधारण लड़की भी अपनी अस्मत बचाना जानती है। शर्म आनी चाहिए तुम्हें तुमने सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल किया है। 

78

वहीं एक और शख्स ने कहा था- विदेश पहुंचते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान बांटेंगी दीदी। एक अन्य ने लिखा- इन कपड़ों की भी क्या जरूरत थी और ये खुद की तुलना रानी लक्ष्मी बाई से करती है। अब कहां तू और कहा महान रानी लक्ष्मीबाई।

88

कंगना की फिल्म की रैपअप पार्टी बुडापेस्ट में हुई थी। उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यहीं खत्म की थी। शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना ने जमकर पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी साथ थीं। कंगना के अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई सहित फिल्म की टीम के कई मेंबर्स मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें -

Juhi Chawla Birthday: हूबहू जूही चावला की परछाई है उनकी बेटी, लेकिन मां की एक चीज से शर्मिंदा होती है जाह्नवी

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Amjad Khan Birthday: इस बुरी चीज का चस्का था Sholay के  Gabbar को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम

Aishwarya Rai ने जब पति से सरेआम की Kiss करने डिमांड, फिर  Abhishek Bachchan को करना पड़ा था 1 काम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos