वहीं एक और शख्स ने कहा था- विदेश पहुंचते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान बांटेंगी दीदी। एक अन्य ने लिखा- इन कपड़ों की भी क्या जरूरत थी और ये खुद की तुलना रानी लक्ष्मी बाई से करती है। अब कहां तू और कहा महान रानी लक्ष्मीबाई।