8 महीने की प्रेग्नेंट करीना ने बेबी बंप दिखाते हुए शेयर की फोटो, एक बोला- कलियुग में यही देखना बचा था

Published : Jan 25, 2021, 02:03 PM ISTUpdated : Jan 28, 2021, 01:47 PM IST

मुंबई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अपने दूसरे बच्चे को लेकर करीना जितनी एक्साइटेड हैं, उतनी ही वो अपने काम को लेकर भी कमिटेड हैं। प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी करीना काम कर रही हैं और वो अक्सर यहां-वहां स्पॉट होती रहती हैं। हाल ही में करीना ने पूमा कंपनी के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वो प्रेग्नेंसी के दौरान योगा करते हुए अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- थोड़ा सा योग...थोड़ी सी शांति। करीना कपूर की इस फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

PREV
111
8 महीने की प्रेग्नेंट करीना ने बेबी बंप दिखाते हुए शेयर की फोटो, एक बोला- कलियुग में यही देखना बचा था

एक फोटो में करीना आंख बंद करके गहरी सांस लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों हाथों से बेबी बंप पकड़ रखा है। वहीं एक अन्य फोटो में करीना योग की मुद्रा में पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान करीना ने पिंक ड्रेस पहनी है। 

211

करीना की फोटोज देख एक शख्स ने लिखा- यू किलिंग इट। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं लेकिन मेरी भी लुक कुछ इसी तरह है। एक और यूजर ने लिखा- अब इस कलियुग में यही बचा था। 

311

वहीं एक शख्स ने लिखा- योगा क्या चीज है, पैसे के लिए तो ये प्रेग्नेंसी में पैराग्लाइडिंग भी कर लेंगे। वहीं एक शख्स ने सवालिया लहजे में पूछा- और कितने बच्चे पैदा करने का प्लान है आपका? बता दें कि करीना फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

411

प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना खुद को बेहद फिट और ग्लैमरस रखती हैं। हालांकि बावजूद इसके वो इन दिनों अपनी पतली कमर को मिस कर रही हैं। करीना ने हाल ही में सैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए दिल की बात कही थी। 

511

13 जनवरी 2021 को करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। ये फोटो तब की है, जब 2007 में करीना ने सैफ अली खान के साथ पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था। फोटो में करीना-सैफ की केमेस्ट्री साफ झलक रही है।

611

इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ये फोटो कुछ ज्यादा ही पुरानी है, सिरका, जैसलमेर 2007..उफ्फ ये कमर, मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा, 'मुझे वापस उस दौर में ले चलो। बता दें कि इस फोटो में करीना का जीरो फिगर और पतली कमर साफ नजर आ रही है।
 

711

प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में फिलहाल करीना का वजन काफी बढ़ चुका है। यहां तक कि उन्हें इधर-उधर चलने में भी परेशानी होती है। ऐसे में इस फोटो के जरिए करीना ने पुराने दिनों वाले फिगर और पतली कमर को याद किया किया। 
 

811

8 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।

911

करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
 

1011

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।

1111

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी। 
 

Recommended Stories