करीना कपूर ने सास और मां के साथ शेयर की फोटो, ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी सास-बहू की जोड़ी

Published : May 10, 2021, 02:51 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी मां बबीता के साथ ही सास शर्मिला टैगोर के साथ भी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। हाल ही में 9 मई को मदर्स डे के मौके पर करीना ने अपनी दोनों मांओं की तस्वीरें शेयर कर उन्हें मदर्स डे विश किया। दरअसल, करीना ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर करीना कपूर के बचपन की है, जिसमें वो अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और मां बबीता के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान बबीता ने करीना को गोद में ले रखा है और करिश्मा उनके आगे खड़ी हैं। वहीं, दूसरी फोटो में करीना अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान ब्लैक आउटफिट में सास-बहू की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।   

PREV
19
करीना कपूर ने सास और मां के साथ शेयर की फोटो, ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी सास-बहू की जोड़ी

पहली फोटो के साथ करीना ने लिखा- ‘जिब्राल्टर की चट्टान अपने बच्चों के साथ।’ वहीं दूसरी फोटो के साथ लिखा- ‘शक्ति से शक्ति तक।’ करीना कपूर द्वारा सास शर्मिला टैगोर संग शेयर की गई फोटो पर उनकी ननद सबा खान ने कमेंट किया है। 

29

सबा ने कमेंट करते हुए बताया कि ये तस्वीर उनके द्वारा खींची गई है। इसके साथ ही सबा ने दोनों की तारीफ करते हुए लिखा- आप दोनों रॉकस्टार्स हैं। पर्सनली और प्रोफेशनली भी। बता दें कि करीना कि बड़ी ननद सबा खान लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। 

39

बता दें कि अपने पॉपुलर रेडियो चैट शो व्हॉट वुमन वांट में करीना कपूर ने सास शर्मिला से बेझिझक होकर पूछा था कि बेटी और सास में क्या फर्क है? इस सवाल का जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा था- ‘बेटी वो होती है जो आपके साथ बड़ी हुई है, तो आप उसका स्वाभाव जानते हैं। आप जानते हैं कि वो कब गुस्सा होती है और उससके साथ कैसा बिहेव करना है।

49

शर्मिला टैगोर ने आगे कहा था- जब आप अपनी बहू से मिलते हैं तो वो पहले ही बड़ी हो चुकी होती है और आप नहीं जानते कि उसका स्वभाव क्या है इसलिए समझने में थोड़ा समय लगता है, जब कोई नई लड़की आपके घर आती है तो आपको चाहिए कि आप उसका स्वागत करें, और उसे कंफर्टेबल फील कराएं। 

59

करीना कपूर अपनी सास को हमेशा फिर से एक्टिंग फील्ड में काम करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इतना ही नहीं, वह उन्हें नए फैशन को भी ट्राई करने के लिए कहती हैं। ये बातें खुद शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में बेबो की तारीफ करने के दौरान बताई थीं। 

69

करीना कपूर अपनी सास के भेजे मैसेज का तुरंत रिप्लाई देती हैं। वह बिजी भी होती हैं, तो भी टाइम निकालते हुए वह उनसे बात जरूर करती हैं। उनकी यह आदत शर्मिला को इतनी पसंद है कि एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मामले में बेबो को बेटी सोहा अली खान और बेटे सैफ अली खान से भी ज्यादा बेहतर बताया था। 

79

शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह जब भी करीना को कॉल करती हैं और बताती हैं कि वो घर आने वाली हैं तो बेबो हमेशा उनसे पूछती हैं कि वह क्या खाना चाहेंगीं? यह चीज दिखाती है कि करीना अपनी सास की पसंद नापसंद का कितना ख्याल रखती हैं। बहू की ये बात शर्मिला को बेहद पसंद है।

89

शर्मिला के मुताबिक, किस तरह मंसूर अली खान पटौदी के अस्पताल में भर्ती रहने और उनके गुजर जाने के बाद भी करीना पूरे परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। उन्होंने सभी को इमोशनली संभाला। 

99

शर्मिला ने एक इंटरव्यू में इस बात की तारीफ की थी कि उस समय में करीना ने स्टार होते हुए भी कभी खुद को हाईलाइट करने की कोशिश नहीं की, बल्कि वो चुपचाप फैमिली मेंबर की तरह साथ बनी रहीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories