सिनेमाघरों में अब तक रिलीज हुईं कार्तिक की 10 फिल्मों में से 5 फ्रेंचाइजी फ़िल्में और एक रीमेक है। जी हां, 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2' एक ही फ्रेंचाइजी की फ़िल्में हैं। इसके अलावा 'गेस्ट इन लंदन' 2010 में आई अजय देवगन स्टारर 'अतिथि तुम कब जाओगे' की सीक्वल, 'लव आज कल' इसी नाम से 2009 में आई सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का दूसरा पार्ट और 'भूल भुलैया 2' 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' की सीक्वल थी। उनकी 'पति पत्नी और वो' 1978 में इसी नाम से आई संजीव कुमार स्टारर फिल्म की रीमेक थी। इनमें से दो फिल्मों 'गेस्ट इन लंदन' और 'लव आज कल' को छोड़ सभी सफल रहीं।