कंगना रनोट ने एक बार फिर पहनी बोल्ड ड्रेस, एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सोमवार रात को अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान कंगना बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं। दरअसल, प्रमोशन के दौरान कंगना ने डीप नेक चेक नी-लैंथ ड्रेस पहनी। अपने लुक को उन्होंने हेयर बन के साथ कम्प्लीट किया था। कंगना की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोगों ने कंगना के लुक पर कमेंट करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति की याद दिलाई। इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने कंगना को इस तरह के कपड़े ना पहनने की सलाह भी दे डाली। कंगना के अलावा कई और सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 1:47 PM IST
18
कंगना रनोट ने एक बार फिर पहनी बोल्ड ड्रेस, एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

कंगना ने अपनी फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। बता दें कि इवेंट में हर तरफ कंगना के एक्शन अवतार वाले पोस्टर लगे हुए थे। 

28

कंगना रनोट 'धाकड़' फिल्म‌ के प्रोड्यूसर्स में से एक दीपक मुकुट के बर्थडे और फिल्म की शूटिंग पूरी होने से जुड़ी पार्टी में पहुंची थीं। 'एस्टेला' लाउंज में हुई इस पार्टी में कंगना ने फिल्म से जुड़े एक बड़े से पोस्टर को भी लॉन्च किया। 

38

कंगना रनोट के मुताबिक 'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक नहीं बनी है। 

48

धाकड़' की इस पार्टी में सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल हुए। दोनों प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के अच्छे दोस्त हैं। सनी-बॉबी ने दीपक मुकुट द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अपने 2' में भी काम किया है। 

58

सचिन तेंडुलकर का बेटा अर्जुन मंगलवार को बांद्रा स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में दिखे। कैमरा देखते ही अर्जुन वहां से फौरन निकल लिए। 

68

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे मंगलवार को दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या ने ब्लू जींस और पिंक कलर का टॉप पहना हुआ था। 

78

फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने मंगलवार को सनी सुपर साउंड में सनी देओल के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सनी और अनिल शर्मा ने 'गदर 2' का केक भी काटा। 

88

अपकमिंग फिल्म 'धमाका' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और कार्तिक आर्यन बांद्रा में एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए। बता दें कि यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें-

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos