साल 2000 में उन्होंने अभिनेत्री के रूप में बंगाली फिल्म 'एक जे आछे कन्या' से शुरुआत की, जिसमे उन्होंने ने एक नकारात्मक चरित्र निभाया था। इसके बाद उन्होंने रितुपर्णो घोष की बहुप्रशंसित फिल्म तितली में मिथुन चक्रबोर्ती और अपनी मां अपर्णा सेन के अपोजिट नजर आईं थी।