Konkona Sen Birthday Special:2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी कोंकणा शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट

मुंबई. कोंकणा सेन (Konkona Sen) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री को शानदार अभिनय के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जमीन से जुड़े इस कलाकार का जन्म 3 दिसंबर 1979 में  कोलकाता में हुआ था। कोंकणा की मां अपर्णा सेन भी अपने जमाने की कमाल की अदाकारा रहीं हैं। अपने मां से एक्ट्रेस ने एक्टिंग में महारत हासिल की। एक्टिंग के साथ-साथ अदाकारा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही। आइए कोंकणा सेन के जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू को जानें...

Contributor Asianet | Published : Dec 2, 2021 4:58 PM IST

110
Konkona Sen Birthday Special:2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी कोंकणा शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट


एक्टिंग कोंकणा के खून में है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। जिसकी मां एक बेहतरीन अभिनेत्री हो उसके अंदर तो कला का हुनर तो होगा ही। यहीं वजह थी कि साल 1983 में इंदिरा मूवी में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम किया। इसके बाद जब वो बड़ी हुई तो बंगाली फिल्मों में काम करने लगी। 

210

 साल 2000 में उन्होंने अभिनेत्री के रूप में बंगाली फिल्म 'एक जे आछे कन्या' से शुरुआत की, जिसमे उन्होंने ने एक नकारात्मक चरित्र निभाया था। इसके बाद उन्होंने रितुपर्णो घोष की बहुप्रशंसित फिल्म तितली में मिथुन चक्रबोर्ती और अपनी मां अपर्णा सेन के अपोजिट नजर आईं थी।

310

 हालांकि सही मायने में कोंकणा को पहचान अंग्रेजी फिल्म Mr. and Mrs. Iyer से मिली, जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी अय्यर की भूमिका निभाई थी।

410


इसके बाद वह मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई।  इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी को देख आलोचक भी उनसे बिना प्रभावित हुए रह नहीं सके।इस फिल्म में उनका उनके दूसरा राष्ट्रीय पुरुस्कार दिलाने में कामयाब रहा। 
 

510

साल 2006 में फिल्म ओमकार में एक गरीब अधेड़ महिला का किरदार निभाकर कोंकणा  ने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी।  उन्हें इस फिल्म के फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।  इसके बाद अदाकारा को फिल्म दोसर के लिए उन्हें महिंद्रा इंडो-अमेरिकन आर्ट काउन्सिल (MIAAC) फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

610

कोंकणा फिल्मी करियर में लगातार आगे बढ़ती गई। कई फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं।  सितंबर 2010 को उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के माता-पिता बनने की खबर आई थी।

710

उनकी प्रेग्नेंसी पहले होने का पता कुछ ऐसे लगा। 15 मार्च, 2011 को कोंकणा ने बेटे को जन्म दिया जबकि उनकी शादी 3 सितंबर 2010 में हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही बच्चे के जन्म हो गया। जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। 

810

रणवीर और कोंकणा का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं रहा। 2015 में दोनों कलाकार अलग हो गए। इसके बाद 13 अगस्त 2020 को कोंकणा और रणवीर का तलाक हो गया।

910

कोंकणा अपने बच्चे  हारुन सेन शौरी को अपने साथ ही रखती हैं। तलाक के बाद कोंकणा और रणवीर दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने बेटे की तस्वीर शेयर करती हैं।

1010

कोंकणा मुंबई हमले पर बनी मुंबई डायरीज 26/11  सीरीज में नजर आईं। इसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई।  मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर, 2008 को शहर में हुए आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। 

और पढ़ें:

KBC 13: खाने के शौकीन अमितोज ने AMITABH BACHCHAN को स्पेस के बारे में बता किया हैरान, शो में जीतें इतने लाख

ब्लैक साड़ी में Deepika Padukone ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Ranveer Singh की निकली जान

Katrina-Vicky Kaushal की रॉयल वेडिंग में करोड़ों रुपए हो रहे हैं खर्च, बॉलीवुड की ये हैं 10 सबसे महंगी शादियां

Salman Khan को सुनील शेट्टी ने लगाया गले, जब बॉलीवुड के भाईजान ने Ahan Shetty को चूमा, देखें Viral Video

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos