पापा को गुस्से में घूरती नजर आई 2 साल की सैफ की भांजी, एक्टर की इस हरकत से दिखी नाराज

Published : May 14, 2020, 02:34 PM IST

मुंबई. कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। फैंस इनकी एक झलक पाने का इंतजार करते है। सोशल मीडिया पर इनकी कोई भी फोटो या वीडियो आती हैं तो वो वायरल हो जाती है। ऐसे में कुणाल ने बेटी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

PREV
17
पापा को गुस्से में घूरती नजर आई 2 साल की सैफ की भांजी, एक्टर की इस हरकत से दिखी नाराज

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि सैफ अली खान की 2 साल की भांजी इनाया पापा कुणाल खेमू को गुस्सा दिखा रही है और उन्हें घूरते नजर आ रही हैं। 

27

फोटो को शेयर करने के साथ ही कुणाल खेमू ने कैप्शन लिखा, 'जब आप किसी को अपना कपकेक को खाते हुए देखें।' फोटो से ये भी साफ है कि इनाया को कपकेक कितने पसंद है, लेकिन उनका कपकेक पापा खा जाते हैं। 

37

अपना कपकेक पापा को खाते देख इनाया काफी गुस्से में दिख रही हैं और लगातार बस उन्हें घूरती हैं। इनाया की इस फोटो की सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

47

बता दें कि कुछ समय पहले कुणाल ने बेटी संग एक वीडियो शेयर किया था। इस भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। शाहिद, ईशान ने भी इनाया की तारीफ की थी। इसके अलावा कुणाल बेटी संग वर्कआउट करते हुए भी नजर आए थे।

57

बहरहाल, अगर कुणाल खेमू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो पिछली बार फिल्म 'मलंग' में नजर आए थे। इसमें उन्हें दिशा पाटनी, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था। 

67

इसके अलावा वो फिल्म 'कलंक' में भी नजर आए थे। इसमें वो विलेन के रोल में थे। फिल्म मल्टीस्टारर थी। इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त जैसे सितारे थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 

77

फिलहाल, इन दिनों कुणाल पत्नी सोहा अली खान और बेटी के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 

Recommended Stories