11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब चल रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से लेकर अब तक अपनी बजट की आधी कमाई भी नहीं की है। लाल सिंह चड्ढा जहां 54.15 करोड़ रुपए कमा पाई वहीं, रक्षा बंधन 41.52 करोड़ का आंकड़ ही छू सकी।