लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

एंटरटेनमेंट डेस्क. करोड़ों के बजट वाली आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) साउथ की लो बजट फिल्मों के आगे पानी मांगती नजर आ रही है। जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन 11 के दिनों के अंदर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई, वहीं तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और कुछ ही दिनों में अपनी लागत से ज्यादा का आंकड़ा पार कर जाएगी। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपए है और मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 48 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं, इस वीक रिलीज हुई साउथ स्टार धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम (Thiruchitrambalam) भी धमाका करती नजर आ रही है। फिल्म ने महज  3 दिन में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर डाली है। इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए है। नीचे पढ़ें कैसे रहा अक्षय-आमिर से लेकर तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की गुजराती फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल...

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2022 7:35 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 01:11 PM IST

18
लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब चल रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से लेकर अब तक अपनी बजट की आधी कमाई भी नहीं की है। लाल सिंह चड्ढा जहां 54.15 करोड़ रुपए कमा पाई वहीं, रक्षा बंधन 41.52 करोड़ का आंकड़ ही छू सकी। 

28

इसी बीच कार्तिकेय 2 के बाद साउथ की एक और लो बजट फिल्म थिरुचित्रम्बलम रिलीज हुई। 18 अगस्त को रिलीज हुई धनुष की फिल्म ने महज तीन दिन 27.60 करोड़ रुपए कमा डाले है। यानी फिल्म अपनी लागत निकालने में कुछ ही दूरी पर है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपए है।

38

शुक्रवार 19 अगस्त को रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को पहले ही दिन दर्शक नसीब नहीं हुई है। फिल्म ने अभी तक महज 1.59 करोड़ रुपए ने कमाए है। कहा जा रहा है कुछ जगह तो फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़े है।

48

गुजराती फिल्म फकत महिलाओ मेट बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है। 19 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने दो दिन में 2.10 करोड़ रुपए कमा लिए है। बता दें कि इस गुजराती फिल्म अमिताभ बच्चन का कैमियो है।

58

साउथ की फिल्म विरुमन भी बड़े बजट की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के मुकाबले अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के अंदर करीब 37 करोड़ रुपए का कमाई कर डाली है। 

68

साउथ फिल्म नन ठान केस कोदू को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिपस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कमाई पर वीकेंड पर बेहतरीन उछाल देखने को मिला। फिल्म ने अभी तक करीब 12.85 करोड़ रुपए का बिजनेस कर डाला है।

78

12 अगस्त को रिलीज हुई लो बजट की फिल्म गालीपता 2 को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अभी तक 27.45 करोड़ रुपए कमा लिए है। 

88

बिग बजट फिल्म यानी 180 करोड़ की लाल सिंह चड्ढा और 70 करोड़ रुपए की रक्षा बंधन को अब दर्शक नहीं मिल रहे है। अब तो फिल्म की कमाई की रफ्तार बहुत  धीमी हो गई है। दोनों ही फिल्मों के अब तक के सामने आए कमाई के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह अपनी लागत तक नहीं निकाल पाएंगी। 

 

ये भी पढ़ें

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत

Sexy Photos: खुशी कपूर की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन का बोल्ड लुक देख उड़े जाह्नवी के होश

कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल 

10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos