इस बीच चर्चा यह भी है कि 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' दोनों ही HD फॉर्मेट में ऑनलाइन लीक हो गई हैं। तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, फिल्मीजिला और कई वेब साइट्स पर दोनों ही फिल्मों के फुल HD वर्जन मौजूद हैं और दर्शक धड़ल्ले से इन्हें डाउनलोड कर फ्री में देख रहे हैं। जाहिरतौर पर पहले बॉक्स ऑफिस की मार और फिर पायरेसी से फिल्म के मेकर्स को तगड़ा घाटा उठाना पड़ेगा।