दूसरे दिन डिजाइनर अंजू मोदी ने अपने आउटफिट्स शोकेस किए। इस मौके पर 'रॉकस्टार', 'बार-बार देखो' और 'दिल बेचारा' जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस संजना सांघी ने रैंप वॉक किया। संजना स्टेज पर मराठी लुक में नजर आईं। उन्होंने मैरून ब्लाउज पर ब्लैक साड़ी पेयर की जिसे उन्होंने महाराष्ट्रीयन तरीके से बांधा हुआ था। इसके साथ उन्होंने काले रंग की क्रॉप जैकेट भी चूज की जिस पर गोल्डन एंब्रायडरी वर्क था।