यश की केजीएफ सीरीज ने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब दूम मचाई। लेकिन यदि केजीएफ 1 के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो यकीन नहीं होगा कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए ही कमाए। हालांकि, बात केजीएफ 2 की करें तो इसने हिंदी बेल्ट को हिलाकर रख दिया था। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे।