जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्ला एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) राज्य सरकार में सामने आए शिक्षक भर्ती घोटाले की वजह से लगातार चर्चा में हैं। उन्हें ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी बताया जा रहा है। पिछले दिनों ED की छापेमारी में एक्ट्रेस के घर के Sex Toy भी मिले थे, जिसे लेकर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई। वैसे,  Sex Toy को लेकर सेलिब्रिटीज पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। बॉलीवुड में भी चार साल पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक्ट्रेस और कांग्रेस के एक दिग्गज नेता की बेटी की Sex toy के साथ Selfie वायरल हुई थी और उस पर जमकर बवाल मचा था। आइए आपको बताते हैं कौन है वह एक्ट्रेस औ क्या है पूरा मामला...

Gagan Gurjar | Published : Jul 31, 2022 10:46 AM IST / Updated: Jul 31 2022, 04:34 PM IST
17
जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है नेहा शर्मा (Neha Sharma)। नेहा बिजनेसमैन और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) की बेटी हैं, जो बिहार राज्य की भागलपुर विधानसाभा सीट से विधायक हैं।

27

जून 2018 में नेहा शर्मा अचानक तब  ख़ूबचर्चा में रही थीं, जब उनकी एक मॉर्निंग सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल ही थी। इस सेल्फी में नेहा ने अपने बेड की झलक दिखाते और मुस्कराते हुए पोज दिया था।

37

नेहा के बेड के बगल में लगे साइड टेबल पर लोगों को कुछ ऐसा नज़र आया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की चारों ओर थू-थू होने लगी। यह कुछ और नहीं बल्कि एक सेक्स टॉय था।

47

हालांकि, जो तस्वीर वायरल हो रही थी, वह असली नहीं थी। बल्कि किसी ने उसे चालाकी से मॉर्फ कर शेयर किया था। विवाद बढ़ने के बाद खुद नेहा ने सोशल मीडिया पर आकर तस्वीर के पीछे की सच्चाई सबको बताई थी।

57

नेहा ने ओरिजिनल सेल्फी साझा करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "बड़े ही दुःख की बात है कि लोग इतने स्त्री विरोधी हो सकते हैं। तस्वीरों को मॉर्फ करना और सस्ता रोमांच पाना बंद करो।यह ओरिजिनल तस्वीर है।"

67

34 साल की नेहा ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुता' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2010 में आई 'क्रुक' थी। नेहा ने 'यमला पगला दीवाना 2', 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और ''आफत-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos