एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी। हाल ही में इस गाने का वीडियो भी रिलीज किया गया, जिसमें मलाइका अरोड़ा का हॉट अवतार सबको खूब पसंद आ रहा है। यह 49 साल की मलाइका की लगभग 4 साल बाद बतौर आइटम गर्ल वापसी है। इससे पहले उन्हें फिल्म 'पटाखा' में आइटम नंबर करते देखा गया था। वैसे अगर पूरे फ़िल्मी करियर की बात करें तो मलाइका अरोड़ा ने हिंदी और साउथ इंडियन सिनेमा को मिलाकर तकरीबन 18 फिल्मों और एक एल्बम में आइटम नंबर किया है। आइए आपको दिखाते हैं 24 साल में उनके द्वारा किए गए सभी आइटम नंबर में उनके लुक्स। देखिए और अंदाजा लगाइए सबसे बेहतर लुक कौन सा रहा....
1. मलाइका अरोड़ा ने सबसे पहला आइटम नंबर फिल्म 'दिल से' में शाहरुख़ खान के साथ किया था। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उनका सॉन्ग 'छैया छैया' काफी पॉपुलर हुआ था। ट्रेन की छत पर किया गया उनके डांस की सबसे सराहना की थी।
219
2. मलाइका अरोड़ा ने दूसरा आइटम नंबर नॉन फ़िल्मी एल्बम 'प्यार के गीत' के लिए किया था। शुभा मुद्गल की आवाज वाला गाना 'ढोलना' काफी पॉपुलर हुआ था।
319
3. डायरेक्टर गुड्डू धनोआ की फिल्म 'बिच्छू' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर 'एक बारी तक ले' था, जो ठीक-ठाक चला था। फिल्म में बॉबी देओल की मुख्य भूमिका थी।
419
4. सनी देओल स्टारर 'इंडियन' में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर किया था, जिसके बोल 'ये प्यार' थे। फिल्म के डायरेक्टर एन. महाराजन थे।
519
5. डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' में मलाइका अरोड़ा का पोल डांस काफी पसंद किया गया था। 'माही वे' बोल वाला यह आइटम नंबर काफी पॉपुलर हुआ था।
619
6.फिल्म 'काल' में मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख़ खान के साथ 'काल धमाल' बोल वाला आइटम नंबर किया था। फिल्म के डायरेक्टर सोहम शाह थे।
719
7. साजिद खान के निर्देशन वाली फिल्म 'हे बेबी' का टाइटल सॉन्ग किसी आइटम नंबर से कम नहीं था और इसमें मलाइका अरोड़ा को भी फीचर किया गया था।
819
8. महेश बाबू स्टारर तेलुगु फिल्म 'अतिधि' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर 'Rathraina' था। फिल्म का निर्देशन सुरेन्द्र रेड्डी ने किया था।
919
9. डायरेक्टर फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का 'दीवानगी दीवानगी' वैसे तो आइटम नंबर नहीं था। लेकिन मलाइका अरोड़ा की एंट्री आइटम गर्ल की तरह ही हुई थी।
1019
10.फिल्म 'वेलकम' में मलाइका अरोड़ा द्वारा किया गया आइटम नंबर 'होंठ रसीले' काफी पॉपुलर हुआ था।इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया था।
1119
11.डायरेक्टर सौरभ काबरा की फिल्म 'EMI' में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर किया था। 'चोरी चोरी' बोल वाला यह सॉन्ग उनके सबसे सेक्सी गानों में से एक है।
1219
12. फिल्म 'प्रेम का गेम' में मलाइका अरोड़ा ने एक्टिंग भी की थी और इस फिल्म में अरबाज़ खान के साथ फिल्माया गया गाना 'आई वन्ना फॉल इन लव' किसी आइटम नंबर से कम नहीं था।
1319
13. अभिनव सिंह कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'दबंग' के आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' ने मलाइका अरोड़ा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दी थी।
1419
14. पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'गब्बर सिंह' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर था। 'Kevvu Keka' बोल वाला यह सॉन्ग साउथ इंडिया में काफी पॉपुलर हुआ था।
1519
15.साजिद खान के निर्देशन वाली फिल्म 'हाउसफुल 2' में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर का तड़का लगाया। 'अनारकली डिस्को चली' बोल वाला गाना शादी पार्टियों में खूब बजते सुना जा सकता है।
1619
16. फिल्म 'दबंग 2' में मलाइका अरोड़ा ने अपने आइटम नंबर से एंटरटेनमेंट करने की कोशिश की। हालांकि, अरबाज खान के निर्देशन वाली फिल्म का 'पांडे जी सीटी' बोल वाला यह सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम' जैसी पॉपुलैरिटी नहीं बटोर पाया था।
1719
17.डायरेक्टर अभिषेक डोगरा की फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर जादू बिखरने में नाकामयाब रहा। इस गाने के बोल 'फैशन ख़त्म मुझ पर' थे।
1819
18. पिछली बार मलाइका अरोड़ा को विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'पटाखा' में आइटम नंबर करते देखा गया था। हालांकि, 'हैलो हैलो' बोल वाला यह सॉन्ग कब आया और कब चला गया, किसी को पता ही नहीं चला।
1919
19. फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में मलाइका अरोड़ा द्वारा किया गया 'आप जैसा कोई' आइटम नंबर भी दर्शकों के बीच कुछ ख़ास जादू बिखेरता नजर नहीं आता है।