- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अजय देवगन इस साल तीन 200 करोड़ी फ़िल्में देने वाले अकेले स्टार, 'दृश्यम 2' ऐसी 5वीं बॉलीवुड फिल्म
अजय देवगन इस साल तीन 200 करोड़ी फ़िल्में देने वाले अकेले स्टार, 'दृश्यम 2' ऐसी 5वीं बॉलीवुड फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
कुमार मंगत पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर किया है। फिल्म इसी नाम से बनी मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक और 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' की सीक्वल है। लगभग 50-60 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), श्रिया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव (Mrunal Jadhav) की भी अहम भूमिका है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक़, भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 170 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि ओवरसीज मार्केट में इसका ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ रुपए है। इस तरह टोटल ग्रॉस कलेक्शन 203 करोड़ रुपए हुआ।
इस साल वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थी, जो 25 फ़रवरी को रिलीज हुई थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जबकि अजय देवगन का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 211 करोड़ रुपए कमाए थे।
'द कश्मीर फाइल्स' वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का मार्क छूने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी। अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 341 करोड़ रुपए कमाए थे।
कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' इस साल दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 266 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज हुई थी और दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन लगभग 431 करोड़ रुपए रहा था।
'दृश्यम 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा अजय देवगन की एक अन्य फिल्म, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया, 'RRR' है। 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन का एक्सटेंडेड कैमियो था। एसएस राजामौली के निर्देशन वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1150 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
नोट : एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली तीन फ़िल्में (गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और ब्रह्मास्त्र) दी हैं।
और पढ़ें...
पिता के अंतिम संस्कार पर महेश बाबू ने क्यों नहीं मुंडवाया सिर? 13 दिन बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह
5 PHOTOS: मलाइका अरोड़ा ने नए फोटोशूट में दिखाईं हॉट अदाएं, लोग बोले- 50 साल की बुड्ढी औरत
रणवीर सिंह की 'Cirkus' का दूसरा टीजर देख भड़के लोग, बोले- ये क्या बना दिया बे?
KGF Chapter 2 के ओपनिंग कलेक्शन से भी आधी रही 'भेड़िया' की 3 दिन की कमाई, मंडे को असली अग्निपरीक्षा