नाच रही Malaika Arora को छोटी बहन ने हिप्स से मारा जोरदार झटका, फ्रेम से ही बाहर हो गई एक्ट्रेस

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) , जो अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं, वह डांस मूव्स में अपनी बहन से पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है। हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी बहन अमृता (Amrita Arora) के साथ ट्रेंडिंग सॉग टच इट (Touch it) गाने पर थिरक रही हैं। लेकिन यह क्या ? इसमें अमृता ने मलाइका को अपने हिप्स से ऐसा जोरदार झटका दिया कि वह फ्रेम से बाहर ही हो गई। आइए आपको भी दिखाते हैं अरोड़ा सिस्टर के यह सेक्सी मूव्स...

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 7:55 AM IST
16
नाच रही Malaika Arora को छोटी बहन ने हिप्स से मारा जोरदार झटका, फ्रेम से ही बाहर हो गई एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सकुम्बेड.. हिप्स डोंट लाई। इस वीडियो में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही है और इंटरनेशनल सॉग टच इट की धुन पर झूम रही हैं।

26

इस वीडियो में एक तरफ जहां अमृता ट्रैक सूट पहने नजर आ रही है तो, वहीं मलाइका ने बेहद स्टाइलिश काफ्तान पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर अरोड़ा सिस्टर का यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 3.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

36

इस वीडियो की खास बात है, इसका फनी एलिमेंट है, जो फैंस के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, वीडियो में दोनों बहनें जब अपने-अपने डांस स्टेप कर रही थी, तो अमृता ने मलाइका को ऐसा ठुमका मारा कि वह गिरते हुए फ्रेम से ही बाहर हो गई।

46

उनके इस वीडियो पर फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग जैसे- डीनो मोरिया, सीमा खान और संजय कपूर के हंसते हुए चेहरे वाले इमोजी सेंड की। वहीं, कुछ फैंस इसे हॉट, तो कुछ क्यूट बता रहे हैं।

56

बता दें कि मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ग्लैमरस फोटोशूट हो या कुकिंग वीडियो, एक्ट्रेस अपनी फोटोज और वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। मंगलवार को उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप पहने अपनी ये फोटो शेयर की है।

66

मलाइका अरोड़ा ने छैय्या छैय्या और मुन्नी बदनाम हुई जैसे कई फेमस आइटम सॉग्स में डांस किया है। फिलहाल वह रियलिटी शो, सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos