Corona: Malaika Arora से Shraddha Kapoor, बेफिक्र होकर घूमने वाले सेलेब्स भी अब बिन मास्क नहीं रख रहे कदम

मुंबई। कोरोना (Corona Virus) वायरस एक बार फिर डराने लगा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के साथ ही अब ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है और मुंबई में इसके 550 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद घबराए हुए हैं। हमेशा बेफिक्र होकर घूमने वाले ये स्टार्स अब बिना मास्क और सैनेटाइजर के घर से एक कदम बाहर नहीं निकाल रहे हैं। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में अपने घर के बाहर पेट डॉग को घुमाती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक पल के लिए भी मास्क नहीं हटाया। बता दें कि मलाइका अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से खौफ में है बॉलीवुड..

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 6:53 AM IST / Updated: Jan 04 2022, 12:25 PM IST
17
Corona: Malaika Arora से Shraddha Kapoor, बेफिक्र होकर घूमने वाले सेलेब्स भी अब बिन मास्क नहीं रख रहे कदम

बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर पेट डॉग को सैर करवातीं मलाइका अरोड़ा। इस दौरान मलाइका मेहंदी कलर के आउटफिट में दिखीं। मलाइका ने पल भर के लिए भी मास्क को नहीं हटाया। 

27

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान श्रद्धा ने ऑरेंज कलर की टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। जिम में भी श्रद्धा कपूर अपना मास्क पहनना नहीं भूलीं। 

37

कार्तिक आर्यन सोमवार रात को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर नजर आए। इस दौरान एक्टर व्हाट टीशर्ट और जींस में दिखा। कार्तिक ने ब्लैक मास्क लगा रखा था। 

47

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान सान्या ब्लैक आउटफिट में दिखीं। सान्या ने अपनी ड्रेस से मैच करता मास्क पहन रखा था। 

57

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर बांद्रा स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जन्नत व्हाइट आउटफिट में दिखीं। मीडिया को देखते ही जन्नत ने फौरन अपना मास्क पहन लिया। 

67

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप मंगलवार को अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान ताहिरा और उनके बच्चे मास्क पहने नजर आए। 

77

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं निक्की तंबोली सोमवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में स्पॉट हुईं निक्की ने मीडिया को देखते ही मास्क पहन लिया। 

ये भी पढ़ें :

Nirupa Roy Birthday: Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन मां को इत्तेफाक से मिली थी पहली फिल्म, दिलचस्प है किस्सा

RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल

Aditya Pancholi Birthday: 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे आदित्य पंचोली, दो बार रेप का लग चुका आरोप

बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos