मंदाकिनी ने कहा, "ये सब चीजें बहुत तकलीफ देती हैं। क्योंकि ये पहले कभी नहीं थीं। डायरेक्टर्स को गुरु की नज़र से देखा जाता था। सभी एक्टर्स उनका सम्मान करते थे। पहले जो एक परिवार वाली बात होती थी, वह अब कहीं खो गई है। अब चीजें इसके आसपास भी नहीं दिखतीं। शायद यही वजह है कि आज फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे पर छींटाकसी कर रहे हैं।"