देश के 9 सबसे महंगे सिनेमा हॉल, एक टिकट की कीमत इतनी कि पूरा परिवार फिल्म देख आए

Published : Oct 02, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदुस्तान में हर साल एक हजार से ज्यादा फ़िल्में बनती हैं और लोग इन्हें देखने सिनेमाघरों में पहुंचते हैं। आमतौर पर सिनेमाघरों के टिकट प्रति व्यक्ति 70 रुपए से लेकर 250 रुपए तक होते हैं और आम आदमी यह कीमत आसानी से चुकाकर फिल्म देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ सिनेमाघरो ऐसे भी हैं, जिनके टिकट की कीमत इतनी ज्यादा है कि हर कोई वहां जाकर फिल्म नहीं देख सकता। जितने में आम सिनेमाघरों में पूरा परिवार फिल्म देख ले, उतने में इन महंगे सिनेमाघरों में सिर्फ एक इंसान फिल्म देख सकता है। आइए आपको बताते हैं देश के 9 सबसे महंगे सिनेमाघरों के बारे में...

PREV
19
देश के 9 सबसे महंगे सिनेमा हॉल, एक टिकट की कीमत इतनी कि पूरा परिवार फिल्म देख आए

नई दिल्ली के नेहरु प्लेस स्थित आइनॉक्स इन्सिग्निया सिनेमा हॉल में एक टिकट की कीमत 1084 रुपए से लेकर 1400 रुपए है।

29

नई दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में स्थित PVR सिनेमा की टिकट प्रति व्यक्ति लगभग 1200 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक जाती है। हालांकि, यहां 200 रुपए से लेकर 900 रुपए तक के टिकट भी उपलब्ध होते हैं।

39

नई दिल्ली के ही द्वारका स्थित वेगास मॉल में PVR ल्यूक्स मल्टीप्लेक्स है, जिसके टिकट की कीमत 900 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक जाती है।

49

मुंबई के बीकेसी में जिओ वर्ल्ड ड्राइव में स्थित मैसन PVR : लिविंग रूम ल्यूक्स के एक टिकट की कीमत 1700 रुपए है। आमतौर पर यहां का टिकट रेट 1500 रुपए से ज्यादा ही होता है।

59

मुंबई के वर्ली में अट्रिया मॉल स्थित आइनॉक्स इन्सिग्निया मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत 1100 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक होती है।

69

मुंबई में ऐसे और भी सिनेमा हॉल है, जिनके टिकट 700 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक होते हैं। इनमें मलाड के इनोर्बिट मॉल स्थित आइनॉक्स मेगाप्लेक्स, बीकेसी में लाइब्रेरी हॉल स्थित मिशन PVR, नरीमन पॉइंट स्थित आइनॉक्स लेज़रप्लेक्स, मरीन लाइन्स स्थित मेट्रो आइनॉक्स सिनेमा, लोअर परेल स्थित PVR ल्यूक्स शामिल हैं।

79

नई दिल्ली के एम्बिएन्स मॉल में स्थित PVR डायरेक्टर्स कट मॉल में टिकट की कीमत वैसे तो 50 रुपए से शुरू हो जाता है, लेकिन इसकी कीमत 2000 रुपए तक जाती है।

89

बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड रोड स्थित पीवीआर गोल्ड सिनेमा हॉल भी महंगे सिनेमाघरों में शामिल है। इसके एक टिकट की कीमत 1200 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक जाती है। यही हाल यहां के बैनरघट्टा रोड स्थित PVR गोल्ड के टिकट की कीमत भी इसी के आसपास है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories