प्रेग्नेंट होने और पति से अनबन के बीच बोलीं नुसरत जहां, जब शादी वैलिड ही नहीं तो फिर तलाक कैसा?

मुंबई/कोलकाता। बांग्ला एक्ट्रेस और TMC की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) का कहना है कि जब वो नुसरत से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है? बता दें कि नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। इस शादी की तस्वीरें खुद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी शादी वैलिड ही  नहीं है। नुसरत जहां बोलीं- तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है...

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 9:11 AM IST
18
प्रेग्नेंट होने और पति से अनबन के बीच बोलीं नुसरत जहां, जब शादी वैलिड ही नहीं तो फिर तलाक कैसा?

अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन से विवाद के बीच अब नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी करते हुए कहा- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

28

नुसरत जहां के मुताबिक, कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। हमारी सो कॉल्ड शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है। 

38

वहीं, नुसरत जहां और निखिल के बीच बढ़ते विवाद के बाद अब नुसरत के पति ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया है। निखिल का कहना है कि नुसरत मेरे नहीं बल्कि किसी और के साथ रहना चाहती है। 

48

रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल जैन के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले साल यानी दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं। तब से वह उनसे मिले नहीं है तो बच्चा उनका कैसे हो सकता है। 

58

बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। उनके पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

68

गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था। इतना ही नहीं, नुसरत की शादी और मंगलसूत्र पहनने को भी गलत बताया था।

78

नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया।

88

नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता था। बता दें कि नुसरत जहां सालभर पहले आयोजित 28वें कलाकार अवॉर्ड्स में शामिल हुई थी। इस मौके पर उन्हें यूथ आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उनके पति निखिल जैन उनके साथ थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos